Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, सीएम अरविंद केजरीवाल के PA से जुड़ा है मामला

0

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से बदसलूकी (Harassment) मामले में जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम गुरुवार 16 मई को उनके घर पर पहुंची थी। इनमें दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ शामिल थे सूत्रों का कहना है कि पुलिस स्वाति मालीवाल से ये जानने आई है कि क्या उनके साथ अगर कोई मारपीट हुई है तो उन्होंने कोई शिकायत क्यों नहीं दी? क्या उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव तो नहीं है? अगर स्वाति मालीवाल पुलिस के सामने कोई बयान दे देती हैं तो उसको ही एफआईआर में बदल दिया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल के PA पर है आरोप 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक स्वाति मालीवाल सोमवार 13 मई को सिविल लाइन्स पुलिस थाने पहुंची थीं और उन्होनें आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार ने सीएम आवास पर उनके साथ बदसलूकी की थी, उन्होंने अभी तक इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की टीम बुधवार को भी स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थी। हालांकि, वो तब घर पर मौजूद नहीं थीं आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने इसी सिलसिले में बुधवार को मालीवाल से मुलाकात की थी। स्वाति मालीवाल से मुलाकात के दौरान संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य वंदना सिंह भी थीं।

ये एक बहुत ही निंदनीय घटना है- संजय सिंह 

संजय सिंह ने बताया कि वह ड्रॉइिंग रूम में इंतज़ार कर रहीं थी उनका कहना है कि विभव कुमार ने उनके साथ बदतमीजी की है अरविंद केजरीवाल इस पर सख्त कार्रवाई करवाएंगे। हमारी पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है मुख्यमंत्री ने गंभीरता से इस घटना को लिया है। संजय सिंह ने आगे कहा कि ये एक बहुत ही निंदनीय घटना है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है, उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल ने देश और समाज के लिए बड़े काम किए हैं पार्टी की पुरानी और सीनियर लीडर्स में से एक हैं और हम सभी उनके साथ हैं।

दरअसल, बीजेपी के नेताओं ने दावा किया था कि स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास पर पुलिस बुलाई थी वहीं, पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम.के. मीणा ने बताया कि सुबह 9 बजकर 34 मिनट पर पुलिस को पीसीआर कॉल आया जिसमें महिला ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में उनपर हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद सांसद महोदया पुलिस थाने आईं हालांकि, वह यह कहकर लौट गईं कि शिकायत बाद में करेंगी।

ये भी पढ़ें- PM Modi In Bihar: छठे चरण के चुनाव से पहले फिर बिहार पहुचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, इन दो जिलों में रैली को करेंगे संबोधित

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.