Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को किया सीएम आवास से गिरफ्तार

0

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुए कथित तौर पह हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को गिरफ्तार किया है। विभव कुमार का नाम दिल्ली पुलिस की एफआईआर में है अब उनसे इस मामले में आगे की सुनवाई होने वाली है। दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार किया है उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है विभव कुमार का कहना है कि उन्हें मीडिया के जरिए एफआईआर की जानकारी मिली है वहीं, विभव कुमार ने भी ईमेल के जरिए पुलिस से शिकायत की है विभव ने अपील की है कि उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस एक्शन ले दूसरी तरफ विभव का कहना है कि विभव का यह भी कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है।

स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच में चोट की पुष्टि

स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाया हैं स्वाति मालीवाल का कहना है कि जब वह सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंचीं तो उनके साथ विभव कुमार ने बदसलूकी की और उनके साथ मारपीट की उधर, स्वाति मालीवाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली जिसके अंतर्गत विभव कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

कौन हैं स्वाति मालीवाल?

गाजियाबाद की रहने वाली स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं इसके अलावा स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं, इससे पहले आईटी में ग्रेजुएशन करने के बाद स्वाति ने निजी कंपनी में जॉब की वहीं इसके बाद वह जॉब छोड़ एक एनजीओ के साथ जुड़ गईं। स्वाति मालीवाल अन्ना हजारे के साथ आंदोलन में भी जुड़ी थी। वहीं आम आदमी पार्टी बनने के बाद पार्टी की मेंबर बन गईं फिलहाल स्वाति मालीवाल आप से राज्यसभा सांसद है।

कौन हैं विभव कुमार

विभव कुमार बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं उन्हें 17 फरवरी साल 2015 में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया था विभव कुमार अरविंद केजरीवाल के खास हैं। जब ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और उन्हें जेल भेज दिया गया था। उस वक्त अरविंद केजरीवाल से छह लोग मिल सकते थे। उसमें एक नाम विभव कुमार का भी था।

गौरतलब है कि एफआईआर के बाद एम्स में स्वाति मालीवाल की मेडिकल जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट में यह बताया गया है कि स्वाति के बाएं पैर और दाईं आंख के नीचे चोट के निशान हैं स्वाति ने सिर दर्द और गर्दन अकड़ने की भी शिकायत की है।

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor On Lok Sabha Election: क्या 2024 में कम हो रही ब्रांंड मोदी की पॉपुलैरिटी? प्रशांत किशोर ने किया दावा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.