Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सीएम केजरीवाल पर कई आरोप लगाए हैं। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज (21 मई) प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर हुई घटना पार्टी की असलियत को उजागर करती है। 8 दिन बीत जाने के बावजूद भी कई ऐसे सवाल हैं, जो दिल्लीवासियों के मन में आ रहे हैं।
बिना अपॉइंटमेंट लेने पर क्या ऐसा करेंगे दिल्ली सीएम
सुधांशु त्रिवेदी ने सीएम केजरीवाल से सवाल करते हुए कहा कि हर मुख्यमंत्री के हर दिन का दैनिक कार्यक्रम जारी होता है यदि आप मुख्यमंत्री आवास में नहीं थे तो उस दिन का दैनिक कार्यक्रम जारी कर दीजिए या तो इस बात को स्वीकार करिए कि आप आवास में थे और मिलना नहीं चाहते थे उन्होंने आगे कहा कि आप अपॉइंटमेंट लिस्ट को जारी कर दीजिए और बता दीजिए कि आपका उनके साथ कोई अपॉइंटमेंट ही नहीं था अगले सवाल में उन्होंने कहा कि अगर अपॉइंटमेंट नहीं था तो स्वाति मालीवाल अंदर कैसे आ गई?
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि हम और आप में से अगर कोई भी किसी मुख्यमंत्री आवास पर जाता है और अगर उसका अपॉइंटमेंट नहीं होता है तो वह दरवाजे से ही लौटा दिया जाता है बस इतना बता दीजिए कि वह अंदर कैसे पहुंचीं।
जेल पहुंते विभव कुमार
सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि विभव कुमार, जो वर्तमान में जेल में बंद हैं, एक सरकारी या राजनीतिक पद पर नहीं हैं। यदि विभव कुमार मुख्यमंत्री आवास में थे, तो क्या उनके पास कोई नियुक्ति थी? इस घटना के बाद, विभव कुमार लापता हो जाते हैं और लखनऊ में फिर से प्रकट होते हैं। इसके बाद, उनका पता नहीं चल पाता है और वे सीधे दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास में मिलते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।