Randeep Hooda की फिल्म का ट्रेलर रिलीज, Swatantrya Veer Savarkar बनकर पर्दे पर लौट रहे हैं अभिनेता

0

Swatantrya Veer Savarkar Film: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री अंकिता लोखड़े इन दिनों उनकी आने वाली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर: ए सिनेमैटिक ट्रिब्यूट टू इंडियाज अनसंग हीरो’ को लेकर सुर्खियों में है. वहीं इस अपकमिंग मूवी का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो बेहद शानदार और सराहनीय है. फिल्म में वीर सावरकर का किरदार निभाने वाले रणदीप हुड्डा ने ट्रेलर रिलीज की जानकारी 3 मार्च को ही दे दी थी. वहीं, प्रशंसकों में इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटमेंट बनी हुई थीं. अब फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर को रिलीज कर दिया है.

वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है फिल्म

अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म बड़े पर्दे पर 22 मार्च को रिलीज होगी. यह फिल्म विनायक दामोदर सावरकर की जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में देश को आजादी दिलाने में सावरकर ने भी अहम भूमिका निभाई थी, यह दिखाया जाएगा. दरअसल, वीर सावरकर के लिए कहा जाता है कि उनके बिहेवियर की वजह से महात्मा गांधी से उनकी कभी नहीं बनी. वहीं, अब उनके ऊपर फिल्म बनकर तैयार है, जो जल्द ही रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 22 मार्च 2024 को हिंदी और मराठी में रिलीज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: RLD ने दो सीटों पर उतारे लोकसभा उम्मीदवार, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

कौन थे विनायक दामोदर सावरकर?

गौरतलब है कि, विनायक दामोदर सावरकर हिन्दुत्व के विचारधारा के अग्रणी समर्थक थे. उनका जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र में हुआ था. वो एक लेखक, वकील, समाज सुधारक और राजनेता रहे और हमेशा स्वदेशी आंदोलन में भाग लिया. साथ ही उन्होंने आंदोलन में हिस्सा बनने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई तक छोड़ी. वीर सावरकर ने गरम दल में शामिल होकर आजादी की मांग रखी और अंग्रेजी चीजों का बहिष्कार किया. लंदन में रहकर उन्होंने भारतीय इतिहास को खंगाला और फिर साल 1909 में उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. साथ ही उन्हें कड़ी शर्तों के बाद फिर सावरकर को जेल से रिहा किया गया और ब्रिटिश सरकार ने उनके कामों पर प्रतिबंध तक लगा दिए.

ये भी पढ़ें:- Electoral Bonds पर जानकारी देने के लिए SBI ने मांगा 30 जून तक का समय, SC ने 6 मार्च की दी थी डेडलाइन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.