Swami Prasad Maurya के फिर बिगड़े बोल, हिंदू धर्म को बताया धोखा, लिया PM Modi के नाम का सहारा
Swami Prasad Maurya: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने एक बार फिर से अपने बयानों के जरिए सियासी तपिश की ताप को बढ़ा दिया है. यह पहला मौका नहीं है जब मौर्य ने हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों को लेकर विवादित बयान दिया हो. इसके पहले भी कई मौकों पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐसा बयान देकर चर्चाओं में रह चुके है. सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर हिंदू धर्म पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं.
मौर्य ने हिन्दू धर्म को बताया धोखा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते सोमवार को जंतर-मंतर पर बहुजन समाज अधिकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए हिंदू धर्म को धोखा बताया. उन्होंने कहा “हिंदू धर्म धोखा है. आरएसएस प्रमुख दो बार कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है. पीएम मोदी भी कह चुके हैं कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है. जब ये लोग ऐसे बयान देते हैं तो भावनाएं आहत नहीं होतीं लेकिन मेरे यही कहने से अशांति फैलती है.”
“Hinduism is not a religion, it is a fraud – SP leader Swami Prasad Maurya"
He keeps abusing Hinduism & gets away untouched every time. Can anybody get away after abusing any other faith like this? pic.twitter.com/0tULNqQbuo
— Mr Sinha (@MrSinha_) December 26, 2023
ये भी पढ़ें- Savera Prakash ने Pakistan आम चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, चुनाव लड़ने वाली पहली हिंदू महिला
विवादित बयान से पुराना नाता
हाल ही में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे को लेकर विवादित बयान दिया. मौर्य ने कहा कि बद्रीनाथ 8वीं शताब्दी तक बौद्ध धार्मिक स्थल था और बद्रीनाथ मंदिर बौद्ध धार्मिक स्थल को नष्ट करके बनाया गया था. जिसके बाद राजनीति शुरू हो गई. उनका दूसरा विवादित बयान था कि रामचरितमानस की कुछ चौपाइयां जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का अपमान करती हैं. इन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उनके इस बयान पर अखिलेश यादव ने सलाह दी थी कि नेताओं को धर्म और जाति पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए. पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बिना नाम लिए स्वामी मौर्य के बयान पर आपत्ति जताई थी.
ये भी पढ़ें- KBC 15 में Smriti Mandhana ने पूछ डाला Amitabh Bachchan से सवाल, Ishan Kishan भी रहे मौजूद, देखें वीडियो
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.