Samajwadi Party को लोकसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका, Swami Prasad Maurya ने पार्टी से दिया इस्तीफा

0

Swami Prasad Maurya Resigns: उत्तर प्रदेश की राजनीति में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा खेल हुआ है. प्रदेश की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बेतुके बयान के लिए विख्यात स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उसने विधान परिषद के पद से भी इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान स्वामी प्रसाद ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या ने ऐलान किया कि 22 फरवरी को कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चर्चा के बाद नई पार्टी का गठन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के बारे में कुछ दिन बाद सोचेंगे.

सपा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने लिखा कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ. परंतु 12 फरवरी को हुई बातचीत एवं 13 फरवरी को भेजे गए पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल आपने नहीं की. इसलिए मैं समाजवादी पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव पर भी जमकर हमला बोला. स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद के सभापति को भी पत्र लिखकर इस्तीफा देने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मैं सपा प्रत्याशी के रूप में विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुआ हूं. मैंने सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसलिए नैतिकता के आधार पर मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देता हूं.

ये भी पढ़ें:- अभिनेता Rituraj Singh ने दुनिया को कहा अलविदा, 12 वर्ष की आयु में शुरू की थी एक्टिंग

सपा नेता ने साधा निशाना

वहीं सपा नेता व पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इसे कहते हैं देर हुई, पर अच्छा हुआ. अपना पाप और पुण्य लेकर दो वर्ष में स्वामी प्रसाद मौर्या पार्टी का साथ छोड़ गए. वे बसपा से भाजपा में मंत्री बने, फिर 2022 में सपा में शामिल हुए. उन्होंने नुकसान के सिवा कुछ नहीं किया

ये भी पढ़ें:- Pakistan क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, प्रधानमंत्री के हाथ में अब होगी PCB की कमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.