Sushant Singh Rajput पर फिल्म को लेकर फिर गरमाया मामला, दिल्ली हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

0

Sushant Singh Rajput: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जीवन पर एक फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म का नाम ‘न्याय-द जस्टिस’ रखा गया है. वहीं, अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. दरअसल, हाई कोर्ट कथित तौर पर सुशांत सिंह की जिंदगी पर बनी इस फिल्म पर सुनवाई करेगा. बता दें कि इस मामले में सुशांत के पिता ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुनवाई अगले साल 12 फरवरी को हाई कोर्ट में होगी. हालांकि इस मामले में दिल्ली HC की सिंगल बेंच पहले ही याचिका खारिज कर चुकी है.

सुशांत पर बनी फिल्म को बैन करने की मांग

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कथित तौर पर दिवंगत अभिनेता के जीवन और यात्रा पर आधारित ‘न्याय: द जस्टिस’ नाम की फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की. सुशांत के पिता ने फिल्म प्रोड्यूसर पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ के जरिए उनके दिवंगत बेटे की जिंदगी का गलत तरीके से व्यावसायिक शोषण किया जा रहा है.

Sachin Tendulkar को सम्मान देने पर Kangana ने की Kohli की तारीफ, कहा- वो वाकई महान हैं

2020 में सुशांत की मौत हो गई

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी पर लटके पाए गए थे. सुशांत के जाने के बाद अभिनेता के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया था. बता दें कि दिवंगत अभिनेता ने हमेशा अपनी एक्टिंग से फैन्स का दिल जीता था. उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी. साल 2020 में जब एक्टर के निधन की खबर आई तो इस खबर ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश को सदमे में डाल दिया.

ये भी पढ़ें- अपने Deepfake Video से परेशान PM Modi, AI के दुरुपयोग पर जताई गहरी चिंता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.