IND V AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। इस मैच में सबसे बेहतरीन देखने वाली चीज यह रही, कि टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में नजर आए। इस मैच में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 277 रनों का लक्ष्य रखा। जिसको टीम इंडिया ने 8 गेंदे शेष रहते हासिल कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से चार बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जड़कर विश्वकप में आने से पहले फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। लेकिन सबसे मजेदार पल रहा, कि मार्च में ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने तीन मैचों में शून्य पर पेवेलियन लौटने वाले सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। जिसने भारत को मैच जीतने में शानदार भूमिका निभाई।
मैच को खत्म करने की कोशिश करूंगा
इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदो पर 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने मैच के बाद कहा, कि मैं एशिया कप में जल्दबाजी कर रहा था। लेकिन जानता हूं, कि भारत में धीमी विकेट है। जिसके कारण मैं इस मैच में समय लेकर खेला। मैं मैच को खत्म करके वापिस आना चाहता था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बड़ा शॉट खेलने के कारण आऊट हो गया। आने वाले मैचों में कोशिश करूंगा, कि टीम के लिए मैच खत्म करने की कोशिश करूंगा.
ये भी पढ़ें-साउथ अफ्रीका को World Cup से पहले बड़ा झटका, 2 बड़े खिलाड़ी हुए टीम से बाहर
विश्वकप में अहम भूमिका निभाएंगे सूर्यकुमार: द्रविड़
विश्वकप में भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, कि हम सूर्यकुमार यादव को टीम में फिनिशर की भूमिका में रखना चाहते है। हम चाहते है, कि वह 5 या 6 नंबर पर जाकर टीम के लिए वही भूमिका निभाए, जो टीम को जरूरत है, सूर्यकुमार में काबिलियत है, कि वह तेज पारी खेलकर टीम को काफी लाभ पहुंचा सकता है।
ये भी पढ़ें-दिल्ली NCR में बढ़ता जा रहा है Dengue का कहर, सावधानी नहीं बरती तो आप भी हो सकते हैं शिकार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.