फाइनल की हार को भुलाकर Suryakumar Yadav ने कैसे की वापसी, बताया PM Modi का कितना रहा रोल?

0

Suryakumar Yadav: वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार को भुलाकर टीम इंडिया अब आगे बढ़ चुकी है. हालांकि, इस हार को भुला पाना किसी के लिए भी आसान नहीं था. वर्ल्ड कप के तुरंत बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. सूर्या (Suryakumar Yadav) ने अपनी कप्तानी की शुरुआत टीम को जीत दिलाकर की. अब उन्होंने खुलासा किया है कि वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद सूर्या का मनोबल कैसे बढ़ा.

सूर्या ने पीएम मोदी को दिया श्रेय

सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 80 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. जिस पर अब स्टार खिलाड़ी ने कहा कि जैसा कि सभी जानते हैं कि वर्ल्ड कप खत्म हुए 4-5 दिन हो गए हैं. हम सभी निराश हैं. भारत और दुनिया भर में हमारे प्रशंसकों का समर्थन देखना वाकई बहुत अच्छा है। मैं कहना चाहूंगा कि यह एक खेल है और यह हमें बहुत कुछ सिखाता है।’ खेल ख़त्म होने के ठीक बाद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में हम सभी से मिले और हमारा हौसला बढ़ाया. जो सभी खिलाड़ियों के लिए खास था.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने बेंगलुरु में उड़ाया Tejas Fighter Jet, देशवासियों से साझा किए शानदार अनुभव

विश्व कप में सूर्या का खराब प्रदर्शन

विश्व कप 2023 में सूर्यकुमार का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वर्ल्ड कप में सूर्या के बल्ले से सिर्फ 102 रन निकले. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर करने की मांग होने लगी थी. फाइनल में उनका प्रदर्शन निराशाजनक था. लेकिन टी20 में उतरते ही सूर्या एक बार फिर अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं. सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप के अपने प्रदर्शन को भुलाकर अच्छी वापसी की है. टीम क्रिकेट में सूर्या के आंकड़े भी काफी शानदार हैं और वह रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज भी हैं.

ये भी पढ़ें- Rashmika-Katrina-Kajol के बाद Alia Bhatt का डीपफेक वीडियो आया सुर्खियों में, नहीं देखा तो अभी देखें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.