ODI World Cup 2023: दिग्गजों के बीच छिड़ी बहस, World Cup में कौन होगा टीम इंडिया का नंबर 4 सूर्या या श्रेयस?

0

ODI World Cup 2023: क्रिकेट के महाकुंभ का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है. भारत में आयोजन होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी देश अपने-अपने संभावित खिलाड़ी जो विश्वकप में खेलेंगे उनको और उनकी जगहों को तय कर रहे हैं. हम बात कर रहे है भारतीय टीम कि युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद No. 4 पोजीशन के लिए भारतीय टीम कोई अच्छा बल्लेबाज ढूंढने में नाकामयाब रही है. जिसका खामियाज़ा हमे पिछले दो विश्वकप में भुगतना पड़ा है. नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर दिग्गजों में बहस छिड़ चुका है. कुछ दिग्गजों की माने तो वो ये मौका सूर्यकुमार यादव को देना चाहते हैं.

फिर नंबर 4 पोजीशन को लेकर बहस

पिछले दो सालों से श्रेयस अय्यर No. 4 पर अच्छा खेल रहे थे. माना जा रहा था की नंबर 4 की गुत्थी जो भारतीय टीम सालों से नहीं सुलझा पायी है वो अब सुलझ गई है. परन्तु अचानक श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद फिर से ये बहस शुरू हो गयी है. श्रेयस अय्यर के चोट को देखते हुए ऐसी सम्भावना है की वह भारत में होने वाले विश्वकप में नहीं खेल पाएंगे. पूर्व तेज गेंदबाज़ आरपी सिंह का मानना है की श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में सूर्येकुमार यादव को No. 4 पोजीशन पर मौका मिलना चाहिए. उन्होंने ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा की सूर्या ने टी20 में शानदार फॉर्म दिखाया है. वो कुछ मैचों में असफल भी हुए है लेकिन उनको एक बार मौका देना चाहिए ताकि भारत इस विश्वकप में मजबूत टीम के साथ उतर सके श्रेयस अय्यर के अनुपस्थिति में.

ये भी पढ़ें: Team India के आरोप से आहत हुईं बांग्लादेशी कप्तान Nigar Sultana, बोलीं- जीते नहीं तो अंपायरिंग खराब

सूर्या को क्यों मौका मिलना चाहिए

पिछले कई सालों में नंबर 4 पर टी20 में बल्लेबाज़ी करते हुए सूर्या ने अपना जलवा बिखेरा है. उन्होंने इस बात का प्रमाण दिया है की वें इस पोजीशन के लिए भारतीय टीम में सबसे बड़े दावेदार है. पूर्व तेज़ गेंदबाज़ के अनुसार नंबर 4 के लिए भारत के पास अधिक विकल्प इस समय मौजूद नहीं है. उन्होंने कहा की वह निश्चित रूप से एक अच्छा चयन होगा, सूर्या को समय देना महत्वपूर्ण है. पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव को अपने गेम-प्लान में थोड़ा सुधर करने की जरुरत है ताकि वो क्रिकेट के एक दिवसीय प्रारुप में सफल हो पाए.

ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.