SuryaKumar Yadav का अपने करियर पर बड़ा बयान, कहा- ‘शर्म आती है वनडे आंकड़ों को देखकर’
IND vs WI 3rd T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बल्ले से धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच के बाद अपने वनडे करियर पर बड़ा बयान दिया है. सूर्या ने स्वीकार किया है कि उनके वनडे नंबर वाकई खराब हैं लेकिन वह जल्द ही इसमें सुधार करना चाहते हैं. स्टार खिलाड़ी ने कहा कि वह टी20 क्रिकेट के अधिक आदी हैं लेकिन वह टीम प्रबंधन द्वारा दिखाए गए भरोसे पर काम कर रहे हैं और जल्द ही उनके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
मैच के बाद सूर्या ने क्या कहा?
सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मेरे वनडे आंकड़े बिल्कुल खराब हैं और इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है.” उन्होंने आगे कहा कि रोहित (शर्मा) और राहुल (द्रविड़) सर ने मुझसे कहा कि उन्हें इस प्रारूप में सुधार करने की जरूरत है और अब यह मेरे हाथ में है कि मैं इस जिम्मेदारी को अवसर में कैसे बदलूं.
32 साल के सूर्या ने आगे कहा, ”हमें टी20 फॉर्मेट खेलने की आदत हो गई है. ऐसे में वनडे फॉर्मेट ज्यादा चुनौतीपूर्ण है क्योंकि इसमें आपको अलग तरह से बल्लेबाजी करनी होती है, लेकिन मैं टीम प्रबंधन के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.”
Surya-kamaal Yadav 🤩🔥#WIvIND #JioCinema #SabJawaabMilenge pic.twitter.com/GHcdT5ybsk
— JioCinema (@JioCinema) August 8, 2023
ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra का दूसरा चरण, गुजरात से मेघालय तक करेंगे पदयात्रा
तीसरे टी20 में गरजा सूर्या का बल्ला
वेस्टइंडीज टीम के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 5 ओवर के अंदर ही अपने दोनों ओपनर्स के विकेट खो दिए थे. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और महज 44 गेंदों में 10 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 83 रन ठोक दिए. उनकी पारी से टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत मिली.
सूर्या के अलावा सीरीज में एक बार फिर तिलक वर्मा चमके, जिन्होंने 37 गेंदों में 49 रन बनाए. इन दोनों पारियों ने भारतीय टीम को सीरीज में बनाए रखा है, फिलहाल मेजबान टीम 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मैच 12 अगस्त को खेला जाना है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi को वापस मिला 12 तुगलक लेन Bungalow, सांसद ने बताया पूरा INDIA मेरा घर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.