भारत में अब सिंगल मदर भी बन सकेंगी मां, सेरोगेसी नियम में हुए बड़े बदलाव

0

Surrogacy Act Amendment: सिंगल मदर और विधवा के लिए सरकार के बड़ा रुख लिया है. दरअसल मां बनने का सपना हर किसी का होता है.जो दंपति मां नही बन पाते हैं उनके लिए उनका सपना पूरा करता है सरोगेसी सिस्टम. लेकिन अब सिंगल मदर और विधवा औरतें भी मां बन सकती हैं. सरकार ने इस पर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल भारत सरकार ने सेरोगेसी एक्ट 2022 (Surrogacy Act Amendment) में बड़ा संशोधन किया है. दरअसल भारत सरकार के द्वारा किए गए संशोधन के मुताबिक अब सिंगल मदर और विधवा औरतें भी मां बन सकती हैं.

क्या हुए बदलाव

सेरोगेसी एक्ट अधिनियम 2024 के मुताबिक एक पार्टनर के मेडिकली फिट नहीं होने की स्थिति में डोनर गैमीट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका सीधा मतलब ये है की अब बच्चा पैदा करने के लिए दंपति में से किसी एक का फिट होना अनिवार्य है. किसी एक के फिट होने से भी बच्चा पैसा हो जायेगा. अगर इसे आसान भाषा में समझें तो अगर महिला सही है तो उनके EGG को इस्तेमाल किया जाएगा और दूसरा डोनर गैमीट लिया जायेगा.

ये भी पढ़ें:- Manoj Jarange ने फिर किया शिंदे सरकार को घेरने का ऐलान, 24 फरवरी से करेंगे राज्यव्यापी आंदोलन

सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश

मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक सेरोगेसी एक्ट 2022 में बदलाव सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश के अनुसार किए गए हैं. दरअसल हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर एक्ट में धारा-2 के तहत किया गेट बदलाव को चुनौती पेश की गई थी. इसी एक्ट में बदलाव करके सुप्रीम कोर्ट में सरकार ये निशा निर्देश किया था की भलाई कर अकेली मां और विधवा को भी सरोज मां बनने दिया जाए.

ये भी पढ़ें:- TMC-Congress फिर हुआ रार, Mamata Banerjee बोली- दूरबीन लेकर ढूंढने पर भी नहीं मिल रही तीसरी सीट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.