लोकसभा में परिवारवाद पर सुप्रिया सुले का हमला, NDA से पूछा बीजेपी में जो वंशवाद है उसका क्या?

0

Supriya Sule: राजनीति में वंशवाद अपने चरम पर है, लगभग हर राज्य में कोई न कोई दल ऐसा है जो परिवारवाद से घिरा है. हर राज्य की यही कहानी है, देश का चाहे कोई भी कोना हो वो वंशवाद से अछुता नहीं है. आज मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में Delhi Ordinance Bill पर चर्चा चल रही थी, उसी दौरान सभी सांसदों को अपना-अपना राय रखने का मौका दिया गया. NCP से सांसद सुप्रिया सुले ने अपनी बारी के दौरान सरकार को सदन में आड़े हाथो लिया. परिवारवाद का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने सत्तारूढ़ NDA गठबंधन पर जमकर हमला बोला और कहा कि मुझे गर्व है की मै परिवारवाद का प्रोडक्ट हूं।

वंशवाद के आरोप पर सुले का हमला

गौरतलब है की सुप्रिया सुले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बेटी है और महाराष्ट्र के बारामती से सांसद है. सांसद सुले पर हमेशा वंशवाद का आरोप लगता है. जिसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि मै परिवारवाद का प्रोडक्ट हूं. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा में जो वंशवाद है उसका क्या? जीके वासन, कर्नाड संगामा, चिराग पासवान, दुष्यंत चौटाला जब एनडीए के बैठक में आते हैं, उनपर कोई क्यों नहीं परिवारवाद का आरोप लगता है. दरअसल जिन नेताओं का नाम सुप्रिया सुले ने लिया वो सब अपने पिता का विरासत संभाल रहे है।

ये भी पढ़ें: 8 साल में 18 बार ट्रांसफर पर भड़के IPS प्रभाकर चौधरी के पिता, बोले- बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार

डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक का सुप्रिया ने किया विरोध

सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा में पेश किए गए डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक का विरोध किया. उन्होंने विधयेक के विरोध में दलील दी की ये भारत के संघवाद के भावना के खिलाफ है. उन्होंने आगे कहा कि ‘सूचना का अधिकार अधिनियम को कमजोर कर दिया गया है और इस विधेयक द्वारा भारत सरकार को पूरी तरह से संरक्षित किया गया है. विधेयक में 250 करोड़ रुपये के जुर्माने का प्रावधान है, जो कि एक एनजीओ और एक बड़े औद्योगिक घराने के लिए एकसमान है.” उन्होंने आगे कहा कि बिल में कही भी पीड़ितों को मुआवजा देने की कोई बात नहीं की गई है. जिनके गोपनीयता से खिलवाड़ है, अगर यह बिल मौजूदा हालत में इस बिल को लागु किया गया तो ये निजता अधिकार पर हमला होगा. इसीलिए मै सरकार से इस बिल पर पुनर्विचार करने का आग्रह करती हूं।

ये भी पढ़ें: Rovman Powell Story: संघर्ष से भरी है विंडीज कप्तान रोवमैन पॉवेल की जिंदगी, पिता कराना चाहते थे गर्भपात, मां ने रोका

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.