Supriya Sule का असम के CM पर पलटवार, कहा- मेरा और हिमंत सरमा का DNA एक

0

Supriya Sule on Himanta Sarma: भले ही इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. लेकिन इसका असर भारतीय राजनीति में दिखाई दे रहा है. विपक्ष लागातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमंता बिस्वा सरमा ने शरद पवार पर हमला बोला था. जिसपर अब शरद पवार की बेटी  और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने पलटवार किया है. सुले ने कहा है कि हम दोनों का डीएनए एक ही है, लेकिन बीजेपी ने इसे बदल दिया है. बता दें कि एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम हिमंत ने कहा था, कि शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे.इसी बयान पर टिप्पणी करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस पार्टी से हैं. उनका और मेरा डीएनए एक ही है.

हिमंत बिस्वा सरमा से यह उम्मीद नहीं थी

भाजपा महिलाओं के प्रति अपमानजनक है.  मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से यह  उम्मीद नहीं  थीं. मुझे आश्चर्य है कि महिलाओं के प्रति यह बदलाव और दृष्टिकोण कैसे आया है, भाजपा आईटी सेल को शरद पवार ने जो कहा था, उसे ध्यान से समझने और सुनने की जरूरत है. उनका पूरा बयान सुनें.’

ये भी पढ़ें- Maldives में समुंदर किनारे Pooja Hegde ने मचाया कहर, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर

शरद पवार ने इजरायल को बाहरी बताया था

बता दें कि फिलिस्तीन को लेकर दिए गए बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शरद पवार पर हमला बोला था. जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया मैडम को हमास के साथ लड़ने के लिए गाजा भेजेंगे. शरद पवार ने कहा था, ‘पूरी जमीन फिलिस्तीन की है और इजरायल ने उनकी जमीन पर कब्जा किया है.

ये भी पढ़ें- रेड बॉडीकॉन गाउन में Tamannaah Bhatia ने लगाई आग, बोल्डनेस देख फिल्म स्टार्स ने दिए रिएक्शन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.