Gay Couple Engagement: समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के लिए सुप्रीम कोर्ट और सरकार से लागातार मांग की जा रही है. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा था, कानून बनाना संसद काम है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के एक दिन बाद ही सुप्रीम कोर्ट के ही वकील ने अपने समलैंगिक जोड़े के साथ सुप्रीम कोर्ट कैंपस में ही सगाई कर ली. दोनों जोड़े ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर दावा किया की वह एक दूसरे से विवाह करेंगे. दोनों ने अपनी फोटो अपने X अकाउंट पर शेयर की, जो खूब वायरल हो रही है.
उत्कर्ष सक्सेना सुप्रीम कोर्ट वकील
सुप्रीम कोर्ट के ही वकील उत्कर्ष सक्सेना ने सुप्रीम कोर्ट कैंपस में अपने साथी अनन्य कोटिया के साथ सगाई की और अंगूठी पहनाई. साथ ही दोनों ने अपने फोटो अपने X अकाउंट पर शेयर करके लिखा कि, समलैंगिक शादी पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला काफी दुखद है हमारे अधिकारों को कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया है. हमलोग ने अपनी सगाई कर ली है औऱ अंगूठियों का आदान-प्रदान भी किया है, आने वाले समय में विवाह भी करेंगे. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. समलैंगिक सगाई करने वाले उत्कर्ष सक्सेना सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं. वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट हैं. लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में PHD के दौरान उनकी अनन्य कोटिया से मुलाकात हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार के रिश्ते में बदल गयी.
Yesterday hurt. Today, @utkarsh__saxena and I went back to the court that denied our rights, and exchanged rings. So this week wasn't about a legal loss, but our engagement. We'll return to fight another day. pic.twitter.com/ALJFIhgQ5I
— Kotia (@AnanyaKotia) October 18, 2023
ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बंगला खिलाड़ियों को दिया डेट का ऑफर, तोहफे में मांगी Team India की हार
क्या कहा था सुप्रीम कोर्ट ने?
समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी फैसला सुनाते हुए कहा था कि, समलैंगिक विवाह पर कानून बनाने का अधिकार देश के संसद को है. न्यायमुर्ती चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली 5 सदस्यीय पीठ ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने वाली दायर की गई याचीका पर फैसला सुनाया. पीठ ने सर्वसम्मति से समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने से मना किया, लेकिन समलैंगिक जोड़ों को कानूनी अधिकारी देने और किसी तरह के भेदभाव नहीं होने का आश्वासन भी दिया था.
ये भी पढ़ें- IND Vs BAN: टीम इंडिया से भिड़ने के लिए Bangladesh तैयार, कप्तान Shakib की नजर इस बैटर के विकेट पर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.