Supreme Court NEET Hearing: नीट मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, अब दोबारा होगी परीक्षा?

0

Supreme Court NEET Hearing: सुप्रीम कोर्ट में नीट एग्जाम में कथित गड़बड़ियों और पेपर लीक को लेकर आज सुनवाई होने वाली है ये सुनवाई ऐसे समय पर हो रही है, जब केंद्र सरकार ने अदालत में हलफनामा दायर कर कहा है कि बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के सबूत नहीं मिले हैं। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई करने वाली है।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है, जिसमें उसने बताया है कि एग्जाम में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई गई है सरकार ने बताया है कि नीट पेपर में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी या फिर असामान्य नंबर से छात्रों को फायदा पहुंचने का संकेत नहीं मिला है। सरकार ने अपनी बातों को आईआईटी मद्रास के जरिए किए गए विश्लेषण के आधार पर कहा है।

कुल 11 लोग गिरफ्तार 

सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में एक अभ्यर्थी समेत दो और लोगों को पटना से गिरफ्तार भी किया है इसके साथ ही एजेंसी द्वारा मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या 11 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार है जब सीबीआई ने नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में किसी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है उन्होंने बताया कि नालंदा निवासी नीट-यूजी अभ्यर्थी सन्नी और गया निवासी अन्य अभ्यर्थी रंजीत कुमार के पिता को गिरफ्तार किया गया है।

पिछली सुनवाई में क्या हुआ? 

सुप्रीम कोर्ट में पिछली बार जब नीट पेपर लीक पर सुनवाई हुई थी, तो अदालत ने पेपर लीक के समय और तरीके के साथ-साथ 5 मई को हुए एग्जाम की डिटेल्स एनटीए से मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही नीट एग्जाम को दोबारा करवाने से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Manish Sisodia: क्या मनीष सिसोदिया को आज मिलेगी जमानत? सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.