दिल्ली की बिगड़ती हवा को लेकर Supreme Court सख्त, बोला- आने वाली पीढ़ी के लिए चिंतित हैं

0

Supreme Court On AQI: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सर्वोच्च न्यायलय ने चिंता जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही पांच राज्य पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और दिल्ली सरकार से पूछा कि पराली जलाने की घटनाओं में कमी के लिए क्या किया है? कोर्ट ने कहा कि एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने कई कदम उठाए हैं. परंतु फिर भी हवा की स्थिति खराब बनी हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि इस समय दिल्ली में AQI बहुत खराब है. हम आने वाली पीढ़ी को लेकर चिंतित हैं.

सुप्रीम कोर्ट आने वाली पीढ़ी को लेकर चिंतित

दिल्ली की वायु प्रदुषण को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि आने वाली पीढ़ी पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा. आज दिल्ली में इस तरह के हालात हैं कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कोर्ट ने आगे कहा कि कुछ समय पहले ये समय दिल्ली का सबसे अच्छा समय हुआ करता था. परंतु आज हालात बिल्कुल अलग नजर आते हैं. न्यायालय ने इसके अलावा पांच राज्यों से सवाल करते हुए कहा कि वो बताएं कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं. पंजाब में बड़ी संख्या में पराली जलाई जा रही है. पांचो राज्यों को सुप्रीम कोर्ट ने एक हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश भी दिया.

ये भी पढ़ें- Shivraj के ‘जय-वीरू’ वाले तंज पर Kamal Nath का पलटवार, बोले- अत्याचारी गब्बर सिंह का होगा हिसाब

प्रदुषण को कम करने के लिए कड़े कदम उठाए गए- केंद्र सरकार

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जवाब देते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं. परंतु आज प्रदूषण खराब हालत में है. केंद्र ने आगे बताया कि प्रदूषण को लेकर एक रिपोर्ट दाखिल की गई है. जिसमें पिछले तीन साल और आज के मौजूदा हालात के बारे में वर्णन किया गया है. साथ ही केंद्र सरकार ने बताया कि बीते दो दिनों में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ी हैं. परंतु पिछले वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत कम है.

ये भी पढ़ें- खालिस्तानी सिंगर Shubh पर भड़कीं Kangana, लिखा- इंदिरा गांधी के हत्यारों का महिमामंडन गलत, शर्म करो!!!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.