Sunrisers Hyderabad ने किया नए कप्तान का ऐलान, Pat Cummins संभालेंगे कमान
SunRisers Hyderabad New Captain: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले बड़ा बदलाव किया है. टीम मैनेजमेंट ने एडन मार्करम को कप्तानी से हटाते हुए ऑस्ट्रेलिआई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कमान सौंप दी है. दरअसल, हैदराबाद ने पैट कमिंस को आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन में 20.50 करोड़ रूपये में खरीदा था. इस कीमत में बिकने के साथ कमिंस आईपीएल इतिहास में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. वहीं अब सनराइजर्स हैदराबाद ने अब कमिंस ने को नई ज़िम्मेदारी देते हुए उन्हें 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 के लिए कप्तान बना दिया है.
सोशल मीडिया पर किया घोषणा
सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर टीम के नए कप्तान का एलान किया. हैदराबाद की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा कि हमारे नए कप्तान पैट कमिंस. बता दें कि कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जितवाकर टेस्ट चैंपियन बनाया था. ऐसे में फैंस उम्मीद लगाएंगे कि इस बार कमिंस अपनी कप्तानी में हैदराबाद को भी चैंपियन बना देंगे.
ये भी पढ़ें: Shoaib Akhtar तीसरी बार बने पिता, पत्नी Rubab Khan ने दिया बेटी को जन्म
#OrangeArmy! Our new skipper Pat Cummins 🧡#IPL2024 pic.twitter.com/ODNY9pdlEf
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 4, 2024
आईपीएल 2023 में रहा था सबसे खराब प्रदर्शन
बता दें कि आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मार्करम की कप्तानी में खेलते हुए बेहद खराब प्रदर्शन किया था. मार्करम की कप्तानी में टीम 14 में से सिर्फ 4 लीग मैच ही जीत सकी थी. टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर रही थी. पिछले सीज़न का खराब प्रदर्शन देखते हुए टीम मैनजमेंट ने ये बदलाव किया. कमिंस मौजूदा वक़्त में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें:- China ने UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता पर लगाया अड़ंगा, चीनी विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.