Koffee with Karan 8 में पहुंचे Sunny-Bobby ने नेपोटिज्म पर दिया रिएक्शन, बोले- घर देखकर पैदा नहीं हुए
Koffee With Karan 8: टेलीविशन का मशहूर चैट शो कॉफी विद करण का सीजन 8 शुरू हो गया है. इस चैट शो की मेजबानी फिल्म मेकर करण जौहर कर रहे हैं. बता दें कि शो (Koffee With Karan 8) के पहले एपिसोड में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह आए थे. वहीं शो का दूसरा एपिसोड भी रिलीज हो गया है. दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड में देओल ब्रदर्स के नाम से मशहूर अभिनेता सनी देओल और बॉबी देओल आए हैं.इस दौरान दोनों ने फैमिली से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी सारी बातें कीं.
हमारी सफलता हमारी प्रतिभा की वजह से आई- सनी देओल
बता दें कि नेपोटिज्म को लेकर हिंदी सिनेमा जगत में हमेशा जंग छिड़ी रहती है. चैट शो के दौरान सनी देओल और बॉबी देओल ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. सनी देओल ने कहा कि मैं अब इस निष्कर्ष पर पहुंच गया हूं कि ये सब बकवास है. इस शब्द का इस्तेमाल लोग अपना गुस्सा निकालने के लिए करते हैं क्योंकि वह कुछ पा नहीं पाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों भाई ने अपने टैलेंट और योग्यता के आधार पर अपनी जगह हासिल की है. पेरेंट्स का अपने बच्चों के लिए रास्ता बनाना एक आम बात है.
ये भी पढ़ें- INDIA गठबंधन के PM पद को लेकर Mallikarjun Kharge ने साफ किया रुख, कहा- सब बैठेंगे, फैसला करेंगे…
नेपोटिज्म पर बॉबी ने खुलकर की बात
कॉफी विद करण में बात करते हुए बॉबी देओल ने नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनके पेरेंट्स इंडस्ट्री से नहीं थे. उन्होंने अपनी मेहनत से सफलता हासिल की. बॉबी ने कहा- हमने उनके घर में पैदा होना चुना नहीं है. हम ब्लेस्ड हैं कि हम वहां पैदा हुए. हमने ये मांगा नहीं था, हमे ये मिला है. बॉबी ने कहा कि स्टारकिड होना गारंटी नहीं देता है कि आप सफल हो.
ये भी पढ़ें- Jet Airways के संस्थापक Naresh Goyal के खिलाफ ED ने की बड़ी कार्रवाई, 538 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.