Gadar 2: सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ में नजर आने वाली है. फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं और बीते दिनों इसका ट्रेलर भी लॉन्च हो चुका है. वहीं, ट्रेलर लॉन्च के बाद मीडिया से खास बातचीत में सनी देओल ने भारत और पाकिस्तान के रिश्ते को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो इस वक्त चर्चा में है. कुछ लोग सनी देओल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते के लिए राजनीतिक खेल जिम्मेदार है.
सनी ने कही दिल छू लेने वाली बात
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सनी देओल कहते नजर आ रहे हैं कि ”बात कुछ लेने और देने की नहीं होती है. ये सिर्फ इंसानियत का मामला है, कोई झगड़ा नहीं होना चाहिए.’ दोनों तरफ बराबर का प्यार है, ये सिर्फ एक राजनीतिक खेल है जो ये सारी नफरत पैदा करता है और गदर 2 में भी आपको यही देखने को मिलेगा. जनता नहीं चाहती कि हम आपस में झगड़ें क्योंकि हम सब एक ही मिट्टी के हैं.
Gadar 2 फिल्म में नजर आएगी ये स्टारकास्ट
बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म ‘गदर एक प्रेम कहानी’ का सीक्वल है जो 22 साल बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में सनी और अमीषा के अलावा सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा नजर आने वाले हैं. गौरतलब है कि ‘गदर’ में उत्कर्ष शर्मा भी थे लेकिन उस वक्त वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए थे लेकिन अब उत्कर्ष शर्मा एक बार फिर सनी और अमीषा के बेटे के किरदार में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब
‘गदर 2’ की कहानी काफी अलग और खास
जहां पहले सीज़न में सनी देओल सकीना के लिए पाकिस्तान जाते हैं. वहीं इस बार वह अपने बेटे के लिए पाकिस्तान जाते हैं जो सेना में है. पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध की ये कहानी एक बार फिर फैंस के दिलों पर जादू चलाने आ रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 22 साल बाद भी सकीना और तारा की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: Bengal Violence: मणिपुर के बाद बंगाल में भी महिलाओं से अभद्रता, महिला प्रत्याशी को निर्वस्त्र कर घुमाया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।