2 बार के IPL Champion ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, World Cup के बीच अचानक हुआ ऐलान
Sunil Narine Retirement: वर्ल्ड कप 2023 के रोमांचक मैच जारी है. इसी बीच एक स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि, ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं था. लेकिन अब सवाल यह है कि क्या यह स्टार खिलाड़ी अगले साल होने वाली भारतीय टी20 लीग आईपीएल 2024 का हिस्सा होगा या नहीं. बता दें कि इस खिलाड़ी का नाम सुनील नरेन (Sunil Narine) हैं जिन्होंने रविवार 5 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस के लिए खास संदेश पोस्ट किया. नरेन ने इसके कैप्शन में लिखा, मेरे सभी प्रशंसकों, साथियों और प्रियजनों का सद्देव आभारी रहूँगा.
View this post on Instagram
लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर
दरअसल सुनील नरेन काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे. वह दुनिया भर की टी20 लीग में ही खेल रहे थे. आईपीएल में भी वह लंबे समय तक शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं. सुनील नरेन ने अपनी राष्ट्रीय टीम वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी टेस्ट 2013 में, आखिरी वनडे 2016 में और आखिरी टी20 2019 में खेला था. अब देखने वाली बात ये होगी कि आईपीएल में उनका फैसला क्या होता है.
फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे
सुनील नरेन ने एक पत्र जारी कर अपने देश वेस्टइंडीज के लिए खेलने पर गर्व जताया है. उन्होंने यह भी कहा, मेरे करियर के दौरान मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद, जिनमें मेरे पिता और परिवार भी शामिल हैं. उन्होंने 50 ओवर के घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया. नरेन ने यह भी कहा कि वह फ्रेंचाइजी लेवल पर अपना बिजनेस जारी रखेंगे. यानी वह आईपीएल समेत दुनिया भर की टी20 लीग का हिस्सा होंगे.
ये भी पढ़ें- King Kohli के 49वें वनडे शतक से गदगद हुए Master Blaster, खास अंदाज में भेजा बधाई संदेश
सुनील नरेन का करियर
सुनील नरेन के करियर की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 6 टेस्ट, 65 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें नरेन के नाम 21 टेस्ट विकेट, 92 वनडे विकेट और 52 टी20 इंटरनेशनल विकेट शामिल हैं. नरेन ने भारत की कैश रिच लीग आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. वह 2012 से लगातार आईपीएल में खेल रहे हैं. 162 मैचों में उनके नाम 163 विकेट हैं. इसके साथ ही नरेन ने इस दौरान बल्ले से भी अपनी टीमों के लिए अपनी उपयोगिता साबित की है. उन्होंने आईपीएल में खेली 96 पारियों में 1046 रन भी बनाए हैं. उन्होंने चार अर्धशतक भी लगाए हैं. वह दो बार की चैंपियन केकेआर टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IND Vs SA: इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने ठंडे पड़े अफ्रीकी बल्लेबाज, भारत को मिली 8वीं जीत
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.