Asian Games में Sunil Chhetri के आखिरी वक्त दागा गोल, बांग्लादेश को हिंदुस्तान ने 1-0 दी पटखनी

0

IND vs BAN Football Match: एशियन गेम्स में भारतीय फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है. भारतीय फुटबॉल टीम की सुनील छेत्री की अगुवाई में एशियन गेम्स में पहली जीत मिली है. वहीं इससे पहले भारत को चीन के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. परंतु बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है.

इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया, भारत के लिए कप्तान सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में गोल दागा. इस गोल की बदौलत भारतीय टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रही है. वहीं इस मैच का एकमात्र गोल भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने 85वें मिनट में किया. भारतीय टीम को चीन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं, बांग्लादेश को म्यांमार के खिलाफ हार मिली थी.

पहले हाफ में कांटे की टक्कर

दरअसल दोनों टीमों के खिलाड़ी शुरूआत से ही गोल करने की भरसक कोशिश करते रहे, परंतु उनके हाथ कामयाबी नहीं मिली है. भारत-बांग्लादेश के खिलाड़ी मैच के पहले हाफ तक कोई गोल नहीं कर सके. परंतु दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों को गोल दागने के कई मौके मिले, परंतु वो लोग भुनाने में नाकामयाब रहे. इस मैच के शुरूआती तकरीबन 20 ओवर में बांग्लादेश के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने वापसी की और मैच जीता.

ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela ने उड़ाया Systumm का मजाक, लिखा- प्लीज थोड़ा और दर्द लेके आओ परफॉरमेंस में…!

छेत्री ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागा गोल

गौरतलब है कि एशियन गेम्स के पहले मैच में भारतीय फुटबॉल टीम के सामने मेजबान चीन की चुनौती थी, जिसमें भारतीय टीम को हर का सामना करना पड़ा. वहीं बांग्लादेशी टीम अपने पहले मुकाबले में म्यांमार के खिलाफ मैदान पर उतरी थी, जहां उसे हार का मुंह देखना पड़ा. इस तरह दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था. बता दें कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हरा दिया है. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि मुकाबला बिना गोल के बराबरी की तरफ बढ़ रहा है. परंतु मैच के 85वें मिनट में सुनील छेत्री ने गोल कर भारतीय टीम को आगे कर दिया. सुनील छेत्री ने गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा.

ये भी पढ़ें- KBC 15 के दौरान Amitabh Bachchan ने किए कई खुलासे, कहा- माता-पिता को साथ रखने की बनाई थी योजना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.