Sulfur on Mars: मंगल ग्रह पर जीवन की खोज में NASA के हाथ लगा खजाना, वैज्ञानिक हैरान, बदल सकता है पूरा समीकरण

0

Sulfur on Mars: मंगल ग्रह पर आज भी जीवन की तलाश जारी है, लेकिन इसी बीच नासा के रोवर को खजाना मिल गया है। यह एक ऐसा घटक है, पृथ्वी पर मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। इसके साथ ही मंगल ग्रह पर बस्ती बसाने में इसका बड़ा उपयोग है। यह खोज नासा के रोवर ने अनजाने में की है।नासा का क्यूरियोसिटी मार्स रोवर गलती से एक चट्टान पर चढ़ गया और उसमें दरार आ गई, जिसमें देखा गया कि शुद्ध सल्फर मौजूद है।

क्यूरियोसिटी रोवर के वैज्ञानिक अश्विन वासवदा ने स्पेस डॉट कॉम को बताया कि मई महीने में रोवर गेडिज वैलिस की खोज करते समय एक छोटी चट्टान पर चढ़ गया। इस दौरान रोवर के दबाव से चट्टान में दरार आ गई और वैज्ञानिकों ने देखा कि चट्टान के अंदर दुर्लभ पीले क्रिस्टल मौजदू हैं यह शुद्ध सल्फर से बने थे, इसके पहले मंगल ग्रह पर शुद्ध सल्फर नहीं पाया गया था।

चट्टान के भीतर सल्फर मिलने पर वैज्ञानिक हैरान

वैज्ञानिकों को पहले ही लग रहा था कि मंगल ग्रह पर सल्फर कहीं मौजूद हो सकता है, लेकिन चट्टानों के भीतर इसे पाकर वैज्ञानिक हैरान हैं। अश्विन वासवदा ने स्पेस डॉट कॉम को बताया कि मंगल पर शुद्ध सल्फर से बने पत्थरों का क्षेत्र खोजना रेगिस्तान में नखलिस्तान खोजने जैसा है। इस तरह के पत्थर मंगल पर नहीं होने चाहिए इसलिए इसे समझना जरूरी हो गया है।

मंगल पर मानव जीवन की खोज जारी

नासा के वैज्ञानिकों का मानना है कि आसपास की चट्टानों के भीतर भी सल्फर हो सकता है, ऐसे में यह साइट वैज्ञानिकों के लिए काफी दिलचस्प इलाका बन गया है। वासवदा ने स्पेस डॉट कॉम से बताया कि अजीब और अप्रत्याशित चीजों का मिलना ही ग्रहों की खोज इतना रोमांचक बनाती है। नासा का रोवर पिछले कई महीनों से गेडिज वैलिस चैनल का अध्ययन कर रहा है। इस खोज से भविष्य में मंगल ग्रह पर इंसानी बस्ती बसाने के प्रयासों में मदद मिल सकेगी।

मानव जीवन के लिए सल्फर महत्वपूर्ण

महत्वपूर्ण बात यह है कि सल्फर पृथ्वी पर मानव जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण घटक है। मनुष्य के पूरे जीवन में इस घटक की अहम भूमिका रहती है ऐसे में मंगल ग्रह पर सल्फर का इतने समय से न मिलना काफी चिंता का विषय था, लेकिन सल्फर के मिल जाने से यह समस्या हल हो गई है। मंगल पर सल्फर के मिलने को खजाना की नजर से देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Deficiency Cause Of Laziness: हमेशा आती रहती है नींद और शरीर रहता है सुस्त इस Vitamin कि हो गई है कमी, आज से ही खाना शुरु करें ये चीजें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.