Sukhdev Singh Gogamedi के भाई की अस्पताल में मौत, करणी सेना ने किया राजस्थान बंद का ऐलान
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) के बाद अब उनके भाई अजीत सिंह की भी मौत हो गई है. बता दें कि जब शूटरों ने घर में घुसकर गोगामेड़ी को गोली मारी (Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case) तो अजीत सिंह भी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने अपने भाई सुखदेव को बचाने की कोशिश की जिस पर आरोपियों ने उस पर भी गोली चला दी. जिसमें भाई अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनकी अब अस्पताल में मौत की खबर सामने आई है.
गोगामेड़ी के घायल भाई की भी मौत
बता दें कि अजीत सिंह सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के एकमात्र चश्मदीद गवाह थे. 5 दिसंबर से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन इस हत्याकांड में बुरी तरह घायल हुए भाई अजीत सिंह मौत से नहीं बच सके. उनकी मौत की खबर के साथ ही करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसएमएस अस्पताल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि 5 दिसंबर को राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग ने ली. पुलिस ने इस मामले में अब तक दोनों शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी समेत एक लेडी डॉन पूजा सैनी और एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Africa के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की हार, Rinku Singh ने मैच के बाद मांगी माफी, जानें वजह
करणी सेना के कार्यकर्ताओं में गुस्सा
सुखदेव सिंह हत्याकांड के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. इसे लेकर समर्थकों ने पूरे राजस्थान को बंद रखने का ऐलान किया है. राजस्थान पुलिस ने शूटरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. जांच एजेंसी इस मामले की तह तक जाने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- पहली बार विधायक बने Bhajanlal Sharma होंगे Rajasthan के नए मुख्यमंत्री, डिप्टी CM के नाम की भी घोषणा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.