Sukhdev Singh Gogamedi हत्याकांड में बड़ा खुलासा, गनमैन ने कराई हत्या, खुद भी मारा गया

0

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन हमलावर उनके घर पहुंचे थे. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अब इस पूरे हत्याकांड में नई खबर सामने आ रही है जहां गोगामेड़ी के पास लाल शर्ट में बैठे शख्स नवीन की भी हत्या कर दी गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि नवीन ही हमलावरों को गोगामेड़ी लेकर आया था और हमलावरों ने ही उसे गोली मार दी.

गोगामेड़ी पर चलीं 4 गोलियां

जानकारी के मुताबिक पहली गोली गोगामेड़ी के सामने बैठे सफेद शर्ट पहने एक शख्स ने चलाई. इसके बाद दूसरी गोली नवीन पर चला दी. फिर गोगामेड़ी पर दूसरी गोली चलाई गई. इसी दौरान काली जैकेट पहने एक हमलावर ने गोगामेड़ी को भी गोली मार दी. दूसरी गोली नवीन को लगी और उसके बाद अगली गोली दरवाजे पर खड़े व्यक्ति पर चला दी. इसके बाद काली जैकेट पहने हमलावर ने गोगामेड़ी पर दो और गोलियां चलाईं. गोगामेड़ी पर कुल 4 गोलियां चलाई गईं.

ये भी पढ़ें- अब परिवार के साथ Britain जाना होगा मुश्किल, Sunak सरकार ने बदले वीजा नियम

नवीन गोगामेड़ी का गनमैन रह चुका है

बताया जा रहा है कि हमलावरों को लाने वाला नवीन पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का गनमैन था. वह हमलावरों को उनसे मिलवाने के लिए गोगामेड़ी लाया था. गोगामेड़ी ने हमलावरों को नाश्ता भी कराया था. हमलावरों ने पहले गोगामेड़ी को गोली मारने के साथ ही नवीन को भी गोली मार दी.

चुनाव नतीजों के तुरंत बाद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या ने राज्य को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र ने डीजीपी को तलब किया है. पुलिस ने दोनों फरार हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए कड़ी नाकेबंदी कर दी है. राज्य भर के पुलिस अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. राजधानी जयपुर के सभी चौराहों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं सिविल लाइंस और श्याम नगर में धारा 144 लगा दी गई है. वहीँ इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने ली है.

ये भी पढ़ें-Deepika Padukone की ‘Fighter’ का फर्स्ट लुक आया सामने, एक्ट्रेस ने बताया अपने किरदार का नाम!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.