Sukha Duneke Murdered: कनाडा में मोगा जिले में पंजाब के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की 20 सितंबर को हत्या कर दी गई. आरोपियों ने गैंगस्टर को 15 गोलियां मारी जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कि तरह ही इस घटना को अंजाम दिया गया. सूत्रों के मुताबिक सुक्खा साल 2017 में फर्जी दस्तावेजों की मदद से भारत से कनाडा भाग गया. सुखदूल सिंह पर अब तक सात आपराधिक मामले दर्ज हो चुके है. पंजाब में एसे बहुत से गैंगस्टर है जो कानून से बचने के लिए जाली दस्तावेज बनाकर भारत के बाहर जा कर बस जाते है और वहां से अपने गैंग को संचालित करते है.
NIA ने कल ही अर्श डल्ला गैंग पर रखा था इनाम
सुखदूल सिंह दुनिके का संबंध मोस्ट वांटेड अर्श डल्ला गैंग से बताया जाता है. सुखदूल सिंह टारगेट किलिंग करने के लिए जाना जाता था. गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकवादियों पर शिकंजा कसते हुए National Investigation Agency (NIA) ने इस गैंग पर कल ही 10 लाख का इनाम घोषित किया था. बता दें कि NIA ने हरविंदर सिंह संधू और लखबीर सिंह संधू के अलावा बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर नकद इनाम देने की घोषणा की थी. दुनिके पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में दविंदर बंबीहा गिरोह को फंडिंग देकर मजबूत कर रहा था. वहीं दुनिके अपने साथियों की सहायता से पंजाब और आसपास के इलाको में अपराधों को अंजाम देने का काम करता था.
ये भी पढ़ें- “मैं छोटे गांव से हूं, इसलिए…”, महिला आरक्षण बिल पर Shehnaaz Gill ने दिया बड़ा बयान
कनाडा इन गैंगस्टरों को देता है शरण
कनाडा अपने देश में दुनिके जैसे कई अन्य गैंगस्टरों को हमेशा से ही शरण देता आया है. गौरतलब है कि कनाडा ने बिना किसी ठोस सबूत के भारत पर खालिस्तान टाइगर फोर्स के हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भी लगाया है. रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर के 10 अलग-अलग देशों में भारत से भागे हुए गैंग्स्टर आराम से रह रहे हैं. वहीं इनमें से 8 कनाडा में, 11 अमेरिका, 2 ऑस्ट्रेलिया, 1 पाकिस्तान, 2 मलेशिया, 1 इटली-पुर्तगाल, 1 इंडोनेशिया, 1 UAE, 1 हांगकांग और 1 जर्मनी में हैं.
ये भी पढ़ें- आतंकी Pannun ने उगला जहर, हिन्दुस्तानियों से Canada छोड़ने को कहा, भारतीय दूतावास को बताया आतंक का अड्डा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं