Sugar Stocks: चीनी की कीमतों में उछाल के साथ बढ़े शुगर्स स्टॉक्स, आम आदमी परेशान तो निवेशकों को मिला फायदा

0

Sugar Stocks Shines: इन दिनों महंगाई आसमान छूती नजर आ रही है. जहां खबर है कि देश की जनता को जल्द ही चीनी की मिठास में कड़वाहट देखने को मिलेगी. दरअसल, चीनी के उत्पादन में कमी के कारण चीनी की कीमतें पिछले 6 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. इससे महंगाई बढ़ने का खतरा बढ़ गया है. वहीं 6 सितंबर 2023 के कारोबार में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड चीनी कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. जिससे निवेशकों को काफी फायदा हुआ है.

चीनी स्टॉक्स में आया उछाल

सबसे ज्यादा तेजी अगर किसी में देखने को मिली है तो वो शुगर और एनर्जी के स्टॉक्स में देखने को मिली है. बता दें कि मवाना शुगर्स 9.73 फीसदी के उछाल के साथ 112.50 रुपये,धामपुर शुगर्स 7 फीसदी की उछाल के साथ 287.20 रुपये,डालमिया शुगर्स 6.99 फीसदी के साथ 433.35 रुपये और बलरामपुर चीनी 2.54 फीसदी के उछाल के साथ 414.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं बजाज हिंदुस्तान 4.13 फीसदी की उछाल के साथ 29.50 रुपये और श्री रेणुका शुगर्स 6.74 फीसदी की तेजी के साथ 54.01 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और राजश्री शुगर 5.32 फीसदी की बढ़त के साथ 62.21 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed का अलग अंदाज पूरे शरीर पर कपड़ा, फिर भी दिख रही बॉडी, जानें वजह

5 फीसदी के करीब बढ़े चीनी के दाम

चीनी कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी की वजह से चीनी के दामों में भी उछाल देखने को मिला है. बता दें कि ये दाम पिछले 6 सालों के मुकाबले सबसे हाई पर है. घरेलू रिटेल मार्केट में 1 जनवरी 2023 को चीनी की कीमत करीब 41.45 रुपये किलो हुआ करती थी जो कि 5 सितंबर को बढ़कर 43.42 रुपये किलो लगभग हो चुकी है. 2023 में सरकारी डेटा की बात करें तो उसके मुताबिक 5 फीसदी के करीब चीनी के दाम बढ़ चुके हैं

ये भी पढ़ें- Udhayanidhi के बाद कांग्रेस नेता ने सनातन पर उठाए सवाल, कहा- ‘हिंदू धर्म का जन्म कब और शुरुआत किसने की…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.