British PM Sunak ने गृह मंत्री Suella Braverman को किया बर्खास्त, इजराइल-हमास युद्ध पर दिया था विवादित बयान

0

Suella Braverman: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार (13 नवंबर) को भारतीय मूल की नेता सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को गृह मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रियों की शीर्ष टीम में फेरबदल चल रहा है. खबर यह भी है कि सुएला की बर्खास्तगी के पीछे का कारण उनका विवादित बयान माना जा रहा है. दरअसल, उन्होंने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध को लेकर लंदन की सड़कों पर चल रहे विरोध प्रदर्शन से पुलिस को सख्ती से निपटना चाहिए. इस बयान के बाद सुएला को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था.

सुनक ने सुएला को किया बर्खास्त

खबर है कि ब्रिटेन की भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन पर तनाव भड़काने का आरोप लगा है. सुएला ब्रेवरमैन ने पिछले सप्ताह पुलिस द्वारा शनिवार के मार्च को संभालने के तरीके पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद से सुएला ब्रेवरमैन के इस बयान के चलते सुनक सरकार पर उन्हें बर्खास्त करने का दबाव बढ़ता गया. सुएला पर युद्धविराम दिवस पर हुई हिंसा से पहले तनाव भड़काने का आरोप लगा जिसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Hyderabad के नामपल्ली इलाके में बड़ा हादसा, अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से 6 लोगों की जलकर मौत

सुनक पर दबाव बढ़ता जा रहा

मामले पर तनाव बढ़ाने और दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों को लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी सुएला की आलोचना की गई है. मीडिया से बात करते हुए, सशस्त्र बल मंत्री ने पिछले हफ्ते मेट पुलिस के बारे में सुएला ब्रेवरमैन की विवादास्पद टिप्पणियों से खुद को दूर कर लिया. उन्होंने कहा, मीडिया में राजनेताओं द्वारा मेट्रोपॉलिटन पुलिस के बारे में बहुत सारी गलतफहमियां फैलाई गई हैं. ब्रिटेन के रक्षा सचिव ग्रांट शाप्स और चांसलर जेरेमी हंट के विचारों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने उन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया होगा जो सुएला ब्रेवरमैन ने किया.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 12 साल से सेमीफाइनल में नहीं जीती है Team India, New Zealand के सामने तो हालात और खराब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.