Sudesh Lehri On His Struggle: मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी अपने कॉमेडी के माध्यम से दर्शको को खूब हसाते है. वहीं उनके प्रशंसक उनसे बहुत प्यार करते है. जबकि सुदेश भी अपने प्रशंसकों का खूब ख्याल रखते है, और जब भी मौका मिलता है उन्हें हँसाने का मौका नहीं छोड़ते है.
कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर सुदेश लहरी ने अपने संघर्ष के दिनों को लेकर एक किस्सा सबसे साझा किया था. उन्होंने बताया कि कई बार घर में ऐसी स्थिति भी बन गई जब बच्चों को खिलाने के लिए हमारे पास पैसे नहीं थे. उस समय मुझे अपनी ट्रॉफियां 300-400 रुपया में बेचनी पड़ी थी. बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन है सुदेश लहरी.
View this post on Instagram
पुरस्कार आपका खाली पेट नहीं भर सकता
कॉमेडियन सुदेश लहरी अपने हास्यवृत्ति के लिए जाने जाते हैं. एक पोस्ट में उन्होंने शेयर किया कि पुरस्कारहमेशा आपका खाली पेट नहीं भर सकता है. अपने नए घर में शिफ्ट होते समय सुदेश ने ट्रॉफियों और पुरस्कारों से भरे बैग की एक झलक दिखाई और इसके पीछे की कड़वी सच्चाई का खुलासा किया.
अभिनेता सुदेश ने कहा कि ये पुरस्कार जो आप सभी देख रहे हैं, ये मेरे पुराने घर से आए हैं. एक समय था जब हमारे पास इन अवार्ड्स को रखने के लिए जगह नहीं थी और आज हमारे पास वह जगह है इसलिए मैं उनके लिए एक अलमारी बनाऊंगा और उन सभी को साफ करने और झाड़ने के बाद उन्हें रखूंगा.
ये भी पढ़ें- क्या Malaika-Arjun के रिश्ते में आ गई है खटास? अब किसको डेट कर रहे अभिनेता
अभिनेता के रील्स से फैंस हुए प्रेरित
अभिनेता सुदेश लहरी ने आगे शेयर किया कि जब भी मैं घर पर ट्रॉफियां लाता था, तो मेरे बच्चे कहते थे. पापा ये रोज ट्रॉफियां ले आए हो, कभी हमारे लिए टॉफियां भी ले आया करो. कई प्रशंसकों ने इस पोस्ट को डालने के लिए सुदेश की तारीफ की. अभिनेता ने अपने रील्स को कैप्शन दिया है कि गरीबी इंसान से कुछ भी करवाती है.
ये भी पढ़ें- Uorfi Javed ने साड़ी पहन किया लोगों को घायल, प्रशंसक बोले- आज सबसे खूबसूरत लग रही हो!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.