India-US Deals: भारत और अमेरिका के बीच हुए ऐसे ऐतिहासिक समझौते, जो बदल देंगे देश का भविष्य
India-US Deals: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं. जहां आज यानि 23 जून को उनका यहां आखिरी दिन है. दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की और दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. इस दौरान कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर किये गये. दोनों देश रक्षा, आर्थिक सहयोग, खुफिया हस्तांतरण, कृषि जैसे मुद्दों पर आगे बढ़ने को तैयार हैं.
अमेरिका करेगा भारत का सहयोग
बता दें, प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा कई मायने में देशहित के लिए बेहद जरुरी साबित होने वाले है. दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में समझौते हुए हैं. लेकिन इस बीच जानकारों के मुताबिक रक्षा क्षेत्र में हुई डील बेहद अहम और महत्वपूर्ण है. क्योंकि भारत लगातार अपनी रक्षा प्रणाली में इजाफा कर रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका दोनों एक दूसरे के सहयोगी बन वैश्विक राजनीति में अपना योगदान देने जा रहे हैं.
इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये
दोनों देशों के प्रमुखों ने भारत में बने स्वदेशी विमान तेजस के लिए दूसरी पीढ़ी के GE-414 जेट इंजन के निर्माण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके मुताबिक, अमेरिका भारत की कंपनी HAL को टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने वाला है. इसके साथ ही दोनों देश एम-777 के हल्के हॉवित्जर तोपों को अभी अपग्रेड करने पर काम करेंगे.
वहीं तीसरे समझौते में दोनों देश संयुक्त रूप से स्ट्राइकर बख्तरबंद वाहनों का उत्पादन करेंगे. जिनमें से अधिकांश का उत्पादन भारत में होने की संभावना है. इसके अलावा अमेरिका अपने प्रीडेटर ड्रोन भारत को देगा ताकि भारत की सुरक्षा एजेंसियां इसका इस्तेमाल कर सकें.