भारत का ऐसा मंदिर, जहां Gandhi Jayanti पर बापू को चढ़ाई जाती है ‘Black Coffee’
Mahatma Gandhi: आज ही के दिन 2 अक्टूबर को देश के राष्ट्रपिता और अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी ने पोरबंदर गुजरात में जन्म लिया था. इसी वजह से आज पूरा भारतवर्ष गांधी जयंती मनाता है. बता दें कि गांधी जी ने जो स्वतंत्रता की लड़ाई में भूमिका निभाई थी, उसको कई पीढ़ियों तक याद किया जाएगा. हम सभी जानते हैं कि बापू और हजारों अन्य वीर सपूतों के अथक प्रयासों के बाद ही भारत देश को अंग्रेजों से आजादी मिली थी.
वहीं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे बड़े अगुवा रहे थे. दरअसल पुरे विश्व और हिंदुस्तान में करोड़ो लोग गांधी जी को अपना आदर्श मानते हैं. परंतु भारत में एक ऐसी जगह भी है जहां बापू को भगवान की तरह पूजा जाता है. इतना ही नहीं बापू की प्रतिमा बकायदा मंदिर में स्थापित की गई है.
यहां होती है गांधी जी की पूजा
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का एक मंदिर मंगलुरु के श्री ब्रह्म बैदरकला क्षेत्र गरोडी में स्थित है. वहीं बापू के अनुयायी इस मंदिर में तीन बार सुबह छह बजे, दोपहर 12 बजे और शाम के 7:30 बजे उनकी पूजा करते हैं. इसके साथ ही गांधी जी की प्रतिमा के पास प्रतिदिन एक दीपक भी जलाया जाता है. दरअसल इस मंदिर में उनकी भगवन की तरह से पूजा की जाती है. वहीं इस मूर्ति की स्थापना साल 1948 में की गई थी. तब जो मूर्ति राखी गई थी वो मिट्टी का था. जिसके बाद साल 2006 में संगमरमर की नई मूर्ति लगाई गई. बता दें कि इस मंदिर में बापू के अनुयायी आते है और उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रण लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Shahrukh पर Vivek Agnihotri ने साधा निशाना, कहा- ‘फिल्म मेकिंग का स्टैंडर्ड नहीं हैं…’
मंदिर में होती है विशेष पूजा
बता दें कि इस मंदिर में गांधी जयंती के मौके पर एक विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को फल, मिठाई के अलावा ब्लैक कॉफी अर्पित की जाती है और फिर बाद में इसे उनके अनुयायियों में बांट दिया जाता है. दरअसल मान्यता है कि गांधी जी जब वर्धा में रहने लगे तब एक जापानी बौद्ध साधु प्रार्थना के पहले अपने कुछ मंत्र बोलते थे. बापू ने उनकी स्मृति में बौद्ध मंत्र अपनी प्रार्थना में शामिल किया था, जिसका जाप वह रोजाना करते थे.
हरि:ॐ
ईशावास्यम इदम् सर्वम्।
यत् किं च जगत्यां जगत
तेन त्यक्तेन् भुंजीथा
मा गृध: कस्यास्विद् धनम्।।
ये भी पढ़ें- जातीय जंग के बीच Bihar सरकार ने जारी किया Caste Based Survey, जानिए किस जाति की कितनी आबादी?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.