Success Story: IIT से पढ़ाई… लाखों की नौकरी… IAS बनने के लिए छोड़ दिया सबकुछ, जानिए IAS Pratibha की प्रेरक कहानी

0

IAS Pratibha Verma: लाखों रुपये की नौकरी छोड़ने के बाद, यूपीएससी में दो बार असफल होने पर निराश होना स्वाभाविक है. लेकिन इसे लेकर कुछ लोग बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. आज आपको आईएएस अधिकारी प्रतिभा वर्मा की कहानी से रुबरु कराऐंगे, जो यूपीएससी की तैयारी के दौरान बहुत अधिक तनाव लेने की वजह से बीमार हो गईं.हालांकि उन्होंने हार नहीं माना अपनी मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दिया और अपनी तीसरी कोशिश में सफलता हासिल की.

प्रतिभा के सफलता की कहानी

प्रतिभा वर्मा मूल रूप से यूपी के सुल्तानपुर की रहने वाली हैं. वह हमेशा से एक होनहार और काबिल विद्यार्थी थीं. वे इंटरमीडिएट के बाद आईआईटी का एंट्रेंस टेस्ट पास किया. जिसके बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली में एडमिशन मिला. यहां से उन्होंने बीटेक की शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद उन्हें अच्छी नौकरी भी मिली. लेकिन प्रतिभा का यहां काम में दिल नहीं लगा और सिविल सेवा की तैयारी करने का निर्णय लिया. यूपीएससी में प्रतिभा लगातार दो बार फेल हो गई. जिस वजह से वे काफि तनाव में आ गई और बीमार रहने लगीं. हालांकि वे हिम्मत नहीं हारी और अपनी मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया, बेहतर योजनाओं और कड़ी मेहनत की. जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने अपनी तीसरी कोशिश में ऑल इंडिया में तीसरी रैंक लाकर आईएएस बनने का सपना पूरा किया.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने बिना कपड़ों के दिखाया नग्न बदन, फैंस से कहा- OK Tested, देखें Video

यूपीएससी एस्पिरेंट्स को सलाह

यूपीएससी एस्पिरेंट्स को आईएएस प्रतिभा यही सलाह देती हैं कि तैयारी के दौरान पॉजिटिव रहना चाहिए और स्ट्रेस से बचना चाहिए. उनका कहना है कि यहां सफलता प्राप्त करना बहुत मुश्किल है अगर आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं होंगे. प्रतिभा के अनुसार बेहतर प्लानिंग और कड़ी मेहनत के साथ अपनी सेहत का ध्यान रखें. जब आप शारीरिक रूप से फिट होंगे , आप पढ़ाई में लग जाएंगे और सफल हो जाएंगे

ये भी पढ़ें- Syria के मिलिट्री एकेडमी पर ड्रोन हमला, 100 की मौत, आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.