नहीं रहे Sahara group के संस्थापक सहाराश्री Subrata Roy, मुंबई के अस्पताल में ली अंतिम सांस

0

Subrata Roy Passed Away: सहारा इंडिया समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. वह काफी समय से बीमार थे. उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. खबर है कि उनका पार्थिव शरीर आज यानी बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. राय के निधन पर व्यापार और राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. जहां उनके निधन पर बड़े-बड़े दिग्गजों ने दुख जताया है.

सहारा ने बयान जारी कर दी जानकारी

सहारा समूह ने इस दुखद खबर की जानकारी देते हुए कहा, दुख के साथ हम सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष सुब्रत रॉय सहारा के निधन की घोषणा करते हैं. उन्होंने रात 10.30 बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया. बयान में कहा गया कि राय कैंसर से जूझ रहे थे जो पूरे शरीर में फैल गया था. 12 नवंबर को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद मंगलवार को उनके निधन की खबर आई.

बता दें कि सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. वह सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक थे. देशभर में उन्हें ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाना जाता था. बिहार के अररिया जिले में जन्मे सुब्रत रॉय ने अपनी प्राथमिक शिक्षा होली चाइल्ड स्कूल, कोलकाता से पूरी की. उन्होंने सरकारी तकनीकी संस्थान, गोरखपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की डिग्री भी प्राप्त की.

सहारा परिवार की स्थापना 1978 में हुई

सहाराश्री ने अपना कारोबार वर्ष 1978 में गोरखपुर से शुरू किया और सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की. 2012 में इंडिया टुडे मैगजीन ने सुब्रत रॉय को भारत के 10 सबसे अमीर लोगों में शामिल किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2010 तक सहारा ग्रुप के पास करीब 1,09,224 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. फोर्ब्स की सूची के मुताबिक, व्यक्तिगत संपत्ति के मामले में राय देश के सबसे अमीर व्यक्ति थे. देश के बिजनेस दिग्गजों में गिने जाने वाले राय की कुल संपत्ति करीब 3 अरब डॉलर (24882 करोड़ रुपये) थी.

ये भी पढ़ें- IND VS NZ के पहले सेमीफाइनल मैच से पहले कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, लाखों में बेचे जा रहे टिकट

समाजवादी पार्टी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी सहारा के संस्थापक के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मैं उनके निधन पर दुख व्यक्त करता हूं. सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, ”उन्होंने यूपी में विभिन्न क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.”

इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने एक्स पर एक पोस्ट कर सुब्रत रॉय के निधन पर शोक जताया. पार्ट ने लिखा, सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन बेहद दुखद है. उसकी आत्मा को शांति मिलें. शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति मिले.

ये भी पढ़ें-  World Cup 2023, Semifinale Rules: बारिश ने बिगाड़ा खेल तो कौन जाएगा फाइनल में? जानें नॉकआउट के ये नियम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.