Stuart Broad को मिला बड़ा सम्मान, ट्रेंट ब्रिज पवेलियन का नाम क्रिकेटर के नाम पर रखा गया

0

Stuart Broad: इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को शनिवार (30 सितंबर) को बड़ा तोहफा मिला. दरअसल, ट्रेंट ब्रिज के पवेलियन एंड का नाम बदलकर ‘द स्टुअर्ट ब्रॉड एंड’ करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि 37 साल के ब्रॉड ने हाल ही में ओवल में अपना आखिरी मैच खेला था जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई. ब्रॉड (Stuart Broad) ने अपने 16 साल के टेस्ट करियर में कुल 604 विकेट लिए हैं.

एंडरसन को भी मिला ये सम्मान

गौरतलब है कि स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी ऐसा सम्मान मिल चुका है. उनके नाम पर ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में पवेलियन एंड का नाम है. वहीं ब्रॉड की बात करें तो, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत लीसेस्टरशायर से की, लेकिन 2007 में अपने पहले सीज़न के लिए काउंटी में शामिल होने से पहले ही उनके ट्रेंट ब्रिज से मजबूत संबंध थे. इसका श्रेय उनके पिता क्रिस को जाता है, जिन्होंने 1984 से 1992 तक नॉटिंघमशायर के लिए बल्लेबाजी की. वह वर्तमान में इस क्लब में हैं.

ब्रॉड ने अपने 16 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिसमें 2011 में भारत के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में ली गई एकमात्र हैट्रिक भी शामिल है, जबकि 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका 8-15 विकेट इस स्थल के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.

ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप

सम्मान मिलने पर ब्रॉड की प्रतिक्रिया

ब्रॉड ने कहा, “जब मैं बचपन में पहली बार नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड की जर्सी पहनने का सपना लेकर ट्रेंट ब्रिज गया था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं खेल में इतने यादगार पलों का आनंद ले पाऊंगा.” मैदान के जिस हिस्से से मुझे क्रिकेट से प्यार हुआ, उसका नाम अब मेरे नाम पर रखा जाएगा. मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं. बता दें, ब्रॉड ने ट्रेंट ब्रिज में काउंटी और देश के लिए 43 मैचों में 190 विकेट लिए. नॉटिंघमशायर के अध्यक्ष एंडी हंट ने स्टुअर्ट की उपलब्धियों को विशेष बताया.

ये भी पढ़ें- Jawan में Shahrukh Khan की एक्टिंग से कायल हुआ Amul, 1000 करोड़ पर किया खास जश्न

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.