63 साल बाद हॉलीवुड में हुई हड़ताल, राइटर्स के साथ एक्टर्स भी हुए शामिल
Hollywood News: हॉलीवुड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां तमाम कलाकारों ने हड़ताल कर दी है. दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में 63 साल बाद हुई इस हड़ताल से पूरा कामकाज ठप हो गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक अच्छी सैलरी और कामकाज की परिस्थितियों में सुधार की मांग को लेकर हॉलीवुड के राइटर्स ने ये हड़ताल शुरू की है. वहीं अब इन लेखकों को वहां के एक्टर्स का भी साथ मिल गया है.
63 साल बाद हॉलीवुड में हड़ताल
बता दें, 1960 के बाद यह पहली बार है जब कलाकार इतने बड़े पैमाने पर हड़ताल पर गए हैं। इन दोनों यूनियनों की मांग है कि स्टूडियो कंपनियां और स्ट्रीमिंग कंपनियां नए कॉन्ट्रैक्ट बनाएं जिसमें कलाकारों का ख्याल रखा जाए. काफी समय से राइटर्स एसोसिएशन की कंपनियों के बीच बातचीत चल रही थी, लेकिन बातचीत विफल होने के कारण अब इस बड़ी हड़ताल का ऐलान किया गया है.
BREAKING: For the first time since 1960, both actors and writers have officially gone on strike. Completely shutting down film and television projects in Hollywood and across the world. pic.twitter.com/Txkk1ele43
— Daily Loud (@DailyLoud) July 13, 2023
यूनियन अध्यक्ष का बयान आया सामने
गिल्ड के अध्यक्ष और फिल्म नैनी के स्टार फ्रान ड्रेशर ने अपने भाषण में फिल्म उद्योग के अधिकारियों और कंपनियों को फटकार लगाई और कहा कि ये लोग कलाकारों के हितों का ख्याल नहीं रखते हैं और अपने लालच के कारण उनका शोषण करते हैं। उन्होंने आगे कहा है कि इन्हें शर्म आनी चाहिए, वे इतिहास के गलत पक्ष पर खड़े होकर यह घिनौना काम कर रहे हैं।’ उन्हें यह ध्यान रखना चाहिए कि इंडस्ट्री कलाकारों से चलती है.