Stree 2 Box Office Collection: स्त्री 2 की होगी धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन ही 30-35 करोड़ का हो सकता है कलेक्शन

0

Stree 2 Box Office Collection: हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स हैं। फिल्म को लेकर काफी बज है। इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है अब खबरें हैं कि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन जबरदस्त होने वाला है।

 

पहले दिन कितना कमाएगी फिल्म?

फिल्म क्रिटिक सुमित कडेल ने एक्स पर लिखा कि जियो स्टूडियो की स्त्री 2 के ओपनिंग डे के लिए 45000 टिकट बिक चुके हैं। उम्मीदें हैं कि फिल्म के 2.5-3.5 लाख तक टिकट बिक सकते हैं। इसी के साथ फिल्म ओपनिंग डे (15 अगस्त) पर 30 से 35 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री 2 के ओपनिंग डे के लिए 1,24,402 टिकट बिक गए हैं फिल्म ने 4.09 करोड़ नेट की कमाई कर ली है।

बता दें कि स्त्री 2 को लेकर फैंस बेसब्र हैं. ये 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है। स्त्री को भी काफी पसंद किया गया था और फिल्म ने शानदार कमाई की थी। स्त्री 2 को लेकर भी वैसा ही बज देखने को मिल रहा है फिल्म के गाने भी काफी चर्चा में हैं। एक गाना भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने गाया है वहीं, एक आइटम सॉन्ग तमन्ना भाटिया ने किया है।

स्त्री 2 का दो फिल्मों के साथ क्लैश होने वाला है 15 अगस्त को अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा भी रिलीज हो रही है। हालांकि, स्त्री 2 को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीदें हैं। वहीं, खेल खेल में के ट्रेलर को भी फैंस ने पसंद किया इस फिल्म में तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर जैसे स्टार्स हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.