Stop Clock Rule: क्रिकेट के मैदान पर नए नियम की एंट्री, ICC ट्रायल के तौर पर इस सीरीज में करेगी लागू
Stop Clock Rule: आईसीसी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और नया नियम लाने जा रहा है. जिसके लिए आईसीसी ने पूरी तैयारी कर ली है. वे इस नियम को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी20 सीरीज में लागू करेगी. इस नए नियम का नाम स्टॉप क्लॉक नियम है.
ICC लागू करेगा Stop Clock Rule
आईसीसी इस नियम को इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में ट्रायल करेगा. इस नियम के तहत गेंदबाजी करने वाली टीम को ओवर खत्म होने के 60 सेकेंड के अंदर अगला ओवर फेंकना होगा. यानी ओवर खत्म होने के बाद गेंदबाजी टीम को 60 सेकेंड के अंदर अगला ओवर शुरू करना होगा. इस नियम के तहत आईसीसी ओवर खत्म होने के बाद लगने वाले समय को बचाना चाहती है.
ICC implements new rule to speed up the pace of play in white-ball cricket 👀
More ⬇️https://t.co/jJEmGNrBxK
— ICC (@ICC) December 11, 2023
ICC के महाप्रबंधक ने कही ये बात
आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, ”हम क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेल की गति बढ़ाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं. इसे लेकर साल 2022 में आईसीसी ने एक और नियम लागू किया था जिसके मुताबिक जो टीम तय समय में ओवर पूरा नहीं करेगी उसे 30 गज के दायरे के बाहर सिर्फ 4 फील्डर उतारने की इजाजत होगी. स्टॉप ट्रायल नियम का ट्रायल पूरा होने के बाद ही इसका आकलन किया जाएगा कि यह कितना सफल रहा है.’
ये भी पढ़ें- Mohan Yadav होंगे Madhya Pradesh के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला
स्टॉप क्लॉक नियम क्या है?
ICC पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम ला रहा है. इसे सबसे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू किया जाएगा और ट्रायल किया जाएगा. इस नियम का पालन करते हुए गेंदबाजी करने वाली टीम को पिछला ओवर खत्म होने के 60 सेकेंड के अंदर अगला ओवर शुरू करना होगा. अगर गेंदबाजी करने वाली टीम इस नियम का उल्लंघन करती है तो उस पर 5 रन का जुर्माना लगाया जाएगा. गेंदबाजी करने वाली टीम के 5 रन कम हो जाएंगे.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.