Stock Market: 241 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स हुआ बंद, निफ्टी में भी 93 अंकों की बढ़ोतरी

0

Stock Market Closing On 4 September 2023:  इस हफ्ते के पहले ही दिन में भारतीय शेयर बाजार में  तेजी देखने को मिली है. गौरतलब है कि हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन मे ये तेजी देखने को मिली. बता दें कि ग्लोबल संकेतों, बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में भारी मात्रा में खरीदारी देखने को मिली. वहीं कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 241 अंकों के उछाल के साथ 65,628 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी 93 अंकों के उछाल के साथ 19,528 अंकों पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 15 शेयर तेजी के साथ बंद

गौरतलब है कि आज के ट्रेड में निफ्टी आईटी इंडेक्स में जोरदार बढ़त देखने को मिली है. बता दें कि निफ्टी आईटी 650 अंकों यानी 2.06 फीसदी की बढत के साथ 32,164 अंकों पर बंद हुआ. वहीं इसके अलावा बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, मेटल्स, एनर्जी, हेल्थकेयर, मीडिया, सरकारी कंपनियों के इंडेक्स में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली. बता दें कि मिड कैप इंडेक्स फिर से रिकॉड हाई पर क्लोज हुआ है. निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 385 अंकों या 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 164 अंकों की बढ़त रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 31 शेयर तेजी के साथ बंद हुए

ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”

इन शेयरों में दिखी गिरावट

बता दें कि सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके साथ एक्सिस बैंक आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, टाइटन, टाटा मोटर्स, बजाज फिनजर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.