Stock Market Closing On 7 September 2023: आज निवेशकों ने शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी की, जिसके चलते बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. आज का कारोबार खत्म होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 385 अंक की उछाल के साथ 66,265 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 116 अंक की उछाल के साथ 19,727 अंक पर बंद हुआ. वहीं, इस हफ्ते बाजार लगातार चौथे सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ.
निफ्टी बैंक में 469 अंकों का उछाल
निफ्टी बैंक 469 अंक यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 55,878 अंक पर बंद हुआ, निफ्टी बैंक में जोरदार बढ़त देखने को मिली. इसके साथ ऑटो, एनर्जी, इंफ्रा, आईटी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. वहीं हेल्थकेयर, एफएमसीजी, फार्मा सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में एक बार फिर जोरदार तेजी देखने को मिली है. वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयर तेजी के साथ बंद हुए. वहीं निफ्टी के 50 में से 31 शेयर तेजी के साथ बंद हुए.
निवेशकों की संपत्ति में उछाल
शेयर बाजार में जोरदार तेजी की वजह सें निवेशकों की संपत्ति में बड़ी उछाल देखने को मिली है. बता दें कि बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 319.07 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा चुका है, जबकी वह पिछले सत्र में 317.37 लाख करोड़ रुपये रहा था. इसका मतलब आज के ट्रेडिंग सेशन में मार्केट कैप में 1.70 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें- 8 साल बाद IPL 2024 में दिखेंगे Mitchell Starc, बताया क्यों नहीं लिया इतने सालों तक हिस्सा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.