भारी नुकसान के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सरकारी कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट
Stock Market Closing: सप्ताह के अन्तिम कारोबारी सत्र में बैंक स्टॉक्स खरीदारी के चलते भारतीय शेयर बाजार काफी तेजी के साथ बंद हुआ है। बड़े सरकारी और निजी बैंकों के शेयरों में लौटी खरीदारी के कारण बाजार में ये तेजी दिखी। इसके चलते बीएसई सेंसेक्स 167 अंकों के उछाल के साथ 71,595 अंकों पर बंद हुआ है तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 64 अंकों के उछाल के साथ 21,782 अंकों पर बंद हुआ।
जानिए क्या है सेक्टर का हाल
आज के इस ट्रेड में बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के कारण बैंक निफ्टी 622 अंकों के उछाल के साथ 45,634 अंकों पर बंद हुआ। साथ ही फार्मा, एफएमसीजी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। तो वहीं ऑटो, आईटी ऑयल एंड गैस, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया और रियल एस्टेट गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में काफी कमी देखी गई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 तेजी के साथ और 14 गिरकर बंद हुए तो निफ्टी के 50 शेयरों में 27 स्टॉक्स हरे निशान में और 23 गिरकर बंद हुआ। आज के कारोबार में सरकारी कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट दिखी। निफ्टी पीएसई इंडेक्स 2,66 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। रेलवे, डिफेंस, पावर, एनर्जी से जुड़ी कंपनियों समेत छोटे मझोले सरकारी बैंकों के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान क्रिकेट में फिर मचा बवाल, Mohammad Hafeez और PCB के बीच छिड़ी जंग
मार्केट वैल्यू में आई काफी गिरावट
शेयर बाजार भले ही तेजी के साथ बंद हुआ हो लेकिन लिस्टेड कंपनियों के मार्केट वैल्यू में काफी गिरावट आ गई है। आज कारोबार खत्म पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 386.43 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जो पिछले कारोबारी सत्र में 388.72 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के ट्रेड में मार्केट वैल्यू में 2. 29 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें:- Love Marriage करने वाले लड़के पर दर्ज हुआ केस, फिर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.