Steve Smith करेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग! पूर्व कप्तान ने कहा- ‘तोड़ देंगे Lara के 400 रन का रिकॉर्ड’

0

Steve Smith Broke Lara’s Record: डेविड वॉर्नर के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद (David Warner Retirement) ऑस्ट्रेलिया के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए लाल गेंद से पारी की शुरुआत कौन करेगा? स्टीव स्मिथ ने कंगारू टीम की समस्या कुछ हद तक सुलझा दी है. उनका कहना है कि वह टीम के लिए यह अहम जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेने के लिए तैयार हैं. स्मिथ के इस बड़े बयान के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Steve Smith Broke Lara’s Record) दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ उनके इस फैसले के पक्ष में हैं तो कुछ उनका विरोध कर रहे हैं.

पूर्व कप्तान क्लार्क ने की भविष्यवाणी

स्टीव स्मिथ के इस फैसले के बाद कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स का मानना है कि स्मिथ के ओपनिंग करने से टीम का मिडिल आर्डर क्रम कमजोर हो जायेगा. वहीं इस मामले में पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क की अलग सोच है. उनका मानना है कि स्टीव स्मिथ को टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए. अगर वह पारी की शुरुआत करते हैं तो अगले एक साल में एक बेहतरीन ओपनर बनने के लिए तैयार हो जाएंगे.

नंबर-1 ओपनर बनने की क्षमता- क्लार्क

क्लार्क ने अपने बयान में कहा कि वह एक साल में टेस्ट फॉर्मेट के नंबर-1 ओपनर बनने की क्षमता रखते हैं. साथ ही अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए माइकल क्लार्क ने कहा कि वह एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और परिस्थितियों का अच्छे से आकलन करते हैं.

ये भी पढ़ें- India-Maldives Controversy में पाकिस्तानी क्रिकेटर की एंट्री, Lakshadweep को लेकर किया ट्वीट

‘तोड़ सकते हैं लारा के 400 का रिकॉर्ड’

इसके अलावा क्लार्क ने यहां तक कह दिया कि अगर स्मिथ को पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता है तो वह ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे इससे बिल्कुल आश्चर्य नहीं होगा. क्योंकि वह मैदान पर अच्छे दिखते हैं और पूरे दिन टिकने की क्षमता रखते हैं.’

ये भी पढ़ें- Udhayanidhi Stalin को Tamil Nadu का उपमुख्यमंत्री बनाने की कवायद तेज, पिता MK Stalin लेंगे फैसला!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.