WhatsApp से गायब हुआ Status Features, अब Updates के माध्यम से चैनल्स से जुड़ सकेंगे

0

WhatsApp New Updates: व्हाट्सएप वक्त-वक्त्त पर कुछ नया अपडेट लाते रहती है. इस बार भारत समेत 150 से ज्यादा देशों में व्हाट्सएप ने चैनल फीचर लाइव कर दिया है. ये नया फीचर इंस्टाग्राम पर मौजूद ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह हूबहू काम करेगा. बता दें कि ये अपडेट कंपनी फेज मैनर में रिलीज कर रही है जो आपको आने वाले वक्त में मिलेगा. वहीं नए फीचर को कंपनी ‘updates’ टैब के अंदर देगी जहां से आपको स्टेटस अपडेट और चैनल दिखाई देंगे. बता दें कि उन लोगों के लिए यह चैनल फीचर फायदेमंद है जो पॉपुलर हैं और सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं. इससे आप अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ सकते हैं.

क्या है व्हाट्सएप का चैनल फीचर?

दरअसल व्हाट्सएप का चैनल फीचर पहले से मौजूद ग्रुप्स और कम्यूनिटी फीचर से बहुत अलग है. व्हाट्सएप ने यह फीचर कंपनी ने ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए लाया है. वहीं अन्य फीचर्स की तरह चैनल फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है. चैनल क्रिएट करने पर एडमिन को कंपनी कई तरह के राइट्स देती है जिसे एडमिन अपने चैनल में लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Raghav Chadha का BJP पर तीखा हमला, कहा- सत्ता में रहने के लिए कुछ भी कर सकती है भाजपा

कैसे काम व्हाट्सएप का नया फीचर?

बता दें कि इंस्टाग्राम के चैनल फीचर की तरह ही व्हाट्सएप का नया फीचर काम करेगा. जिसमें चैनल एडमिन फोटो-वीडियो, वॉइस-नोट, इमोजी, इत्यादि चीजें अपने फॉलोअर्स को पोस्ट के माध्यम से दिखा सकते हैं.

वहीं इस नए फीचर में आपके पहचान को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. वहीं अभी और कई सारे अपडेट्स कंपनी ला सकती है.वहीं इस नए फीचर को अपने व्हाट्सएप लिए कुछ कदम उठाने होंगे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को अपडेट कर ले, किसी भी चैनल में जुड़ने के लिए.
  • व्हाट्सएप को अपडेट करने के बाद ऐप में आकर ‘Updates’ टैब पर जाएं, यहां स्टेटस के नीचे आपको अलग-अलग चैनल दिखाई देंगे. वहीं आप अपनी पंसद के हिसाब से किसी भी चैनल में जुड़ सकते हैं. अगर आपको अभी चैनल फीचर नहीं दिख रहा है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले Bhupesh Baghel की किसानों को सौगात, कृषि विपणन बोर्ड का किया उद्घाटन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.