Sardar Vallabhbhai Patel: भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का आज (31 अक्टूबर) जन्मदिन है. इस दिन को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया जाता है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें याद किया है. पीएम मोदी गुजरात के दौरे पर हैं जहां आज उन्होंने सरदार पटेल की जयंती पर केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित किया है. राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह भी यहां मनाया जाएगा. पीएम मोदी इस दौरान ट्रॉमा सेंटर, सौर पैनल और उप-जिला अस्पताल की आधारशिला रखेंगे. पीएम यहां ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की घोषणा भी करेंगे.
On the Jayanti of Sardar Patel, we remember his indomitable spirit, visionary statesmanship and the extraordinary dedication with which he shaped the destiny of our nation. His commitment to national integration continues to guide us. We are forever indebted to his service.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2023
एकता के सूत्र में पिरोया
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने गुजरात के एकता नगर में जनता को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलाई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एकता दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. पूरा देश 2014 से इस दिन को एकता दिवस के रूप में मनाता आ रहा है. आजादी के बाद हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कुछ ही दिनों में 550 से अधिक रियासतों को एकता के सूत्र में पिरोकर भारत का मानचित्र बनाने का काम किया था.
ये भी पढ़ें- सपा के ‘मिशन-24’ को PDA यात्रा से धार देंगे Akhilesh Yadav, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए खेला अहम दांव
पुष्पांजलि अर्पित किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पटेल चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया. लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पर ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई.
ये भी पढ़ें- पहले Hamas आतंकियों ने नग्न कर घुमाया, अब उतारा मौत के घाट, जानिए कौन है जर्मन महिला Shani Louk?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.