Chattisgarh चुनाव से पहले खुला राज्य सरकार का पिटारा, पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया
Chhattisgarh Politics: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के मुताबिक छग के पेंशनधारी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता को बढ़ा दिया गया है. छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग ने इसके लिए 31 सितंबर को एक आदेश जारी कर दिया है. जिसमें सातवें वेतनमान में मूल पेंशन/परिवार पेंशन के लिए महंगाई भत्ते में चार परसेंट की वृद्धि की गई है.
जुलाई महीने से मिलेगा लाभार्थियों को लाभ
वहीं पेंशन में जो वृद्धि हुई है, उसका फायदा लाभार्थियों को जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा. इसी साल के जुलाई महीने की पहली तारीख से फायदा मिलेगा. बता दें कि इस वृद्धि के साथ ही अब महंगाई राहत 42 प्रतिशत हो गई है. वहीं इसके साथ ही छठवें वेतनमान के मूल पेंशन/ परिवार पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. यह फायदा भी इसी साल जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा. वहीं इस वृद्धि के साथ ही महंगाई राहत में कुल वृद्धि 221 प्रतिशत हो गई है.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: MP में बनी 1000 फीट की राखी, ‘गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में आया नाम, देखें Video
पेंशनधारियों को महंगाई राहत के मामले में दोनों राज्यों की मंजूरी आवश्यक है
गौरतलब है कि पेंशनधारियों के महंगाई राहत के मामले में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों राज्यों की मंजूरी आवश्यक होती है. वहीं इस मामले में स्वीकृति जल्द प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था. बता दें कि जैसे ही मंजूरी मिली तुरंत महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ पेंशनधारियों को प्रदान करने का अविलंब निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें- शादी के 5 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, फैंस में खुशी का माहौल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.