दिल्ली के Kalkaji Temple में भरभराकर गिरा मंच, एक महिला की गई जान 17 लोग घायल

0

Kalkaji Temple: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शनिवार रात सिंगर बी प्राक के कार्यक्रम के दौरान मंच भरभराकर गिर गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में करीब 1600 लोग मौजूद थे। मंच गिरने के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई।
पुलिस के मुताबिक, स्टेज लकड़ी के पटरों और लोहे के खंभों से बना था। स्टेज पर काफी संख्या में लोग चढ़ गए, जिससे यह ढह गया। पुलिस ने बताया कि यह जागरण पिछले 26 वर्षों से होता आ रहा है।

बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम

इस बार आयोजकों ने इसे काफी बड़े पैमाने पर किया था। एक कंपनी एडिशनल फोर्स मंगाई गई थी। डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने इंडिया टुडे को बताया कि प्रोग्राम के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हादसे में मारे गई महिला की पहचान 50 वर्षीय राजकुमारी के रूप में हुई है। वह दिल्ली के ही रहने वाली थीं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे के बाद दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Rohan Bopanna के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, 43 साल की उम्र में जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

सुरक्षा मानकों पर खड़ा हो रहा सवाल

यह हादसा देश में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन का एक और उदाहरण है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से पहले सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

इस हादसे के बाद दिल्ली सरकार ने सभी आयोजनों के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने कहा है कि सभी आयोजनों के लिए पहले से अनुमति लेना जरूरी होगा। साथ ही, आयोजन स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में लोकसभा को लेकर सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- 10 दिनों के भीतर उम्मीदवारों की होगी घोषणा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.