SS Rajamouli: बॉलीवुड के धाकड़ फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनो जापान में हैं. दरअसल वो अपनी ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू नाटू वाली फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जापान के हैं. वहां वो अपने टीम मेंबर्स के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग को एंजॉय कर रहें हैं. वहीं वो वहां लोगों से मिल रहें है और अपनी आने वाली नई फिल्म के बारे में भी बता रहें हैं. लेकिन हाल ही में आरआरआर के डायरेक्टर ने जापान में एक भयंकर भूकंप को महसूस किया.
जापान में तेज़ भूकंप
दरअसल इस बात की जानकारी राजामौली के बेटे ने दी. राजामौली के बेटे ने बताया की किस तरह से उन्होंने जापान में एक तेज भूकंप के झटके का सामना किया. बता दें जापान में 21 मैच को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी 5.3 मैग्नीट्यूड का था. वहीं इस झटके के बारे में जानकारी देते हुए राजामौली के बेटे ने अपने स्मार्टवॉच की तस्वीर भी साझा की.
ये भी पढ़ें:- अजीत पवार को लगा बड़ा झटका, करीबी नेता हुए शरद पवार की गुट में शामिल
28वें मंजिल पर थे राजामौली के बेटे
उनके बेटे कार्तिकेय ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा कि “जापान में अभी-अभी भयंकर भूकंप महसूस हुआ, 28वीं मंजिल पर था और धीरे-धीरे ज़मीन हिलने लगी और हमें यह समझने में थोड़ा समय लगा कि यह भूकंप था. मैं बस घबराने ही वाला था लेकिन आस-पास के सभी जापानी हिले नहीं जैसे कि अभी-अभी बारिश शुरू हुई हो. भूकंप बॉक्स पर टिक का अनुभव.’ उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपने पिता को भी टैग किया. इस पोस्ट के सामने आते ही राजामौली के फैंस चिंता में आ गए.
ये भी पढ़ें:- Sunil Shetty ने Rohit Sharma के सामने Rahul के साथ किया कुछ ऐसा, वीडियो हो गया वायरल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.