श्रीलंका के राष्ट्रपति ने Mamata Banerjee से पूछा, क्या आप I.N.D.I.A को लीड करेंगी? CM ने मुस्कुराते हुए दिया जवाब

0

Mamata Banerjee Meets Ranil Wickremesinghe: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की बुधवार 13 सिंतबर को श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात दुबई हवाई अड्डे पर हुई. इस मुलाकात पर सीएम ममता ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को बिजनेस समिट के लिए न्योता भी दिया.

इस बीच रानिल विक्रमसिंघे ने ममता बनर्जी से सवाल पूछा, क्या आप इंडया गठबंधन को लीड करने जा रही हैं. इस सवाल पर सीएम ममता ने मुस्कुराते हुए जवाद दिया. यह लोगों और विपक्ष पर निर्भर करता है.

दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत

बता दें कि सीएम ममता और विक्रमसिंघे के बीच यह मुलाकात दुबई हवाई अड्डे पर अचानक हुई. इस मुलाकात पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, उन्होंने मुझे दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में देखा और फिर कुछ चर्चा में शामिल होने के लिए बुलाया.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

विक्रमसिंघे को किया आमंत्रित

गौरतलब है कि सीएम ममता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैं विक्रमसिंघे के अभिवादन से खुश हूं और मैंने उन्हें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में शामिल होने का न्योता दिया है. उन्होंने आगे कहा कि विक्रमसिंघे ने मुझे श्रीलंका का दौरा करने के लिए भी आमंत्रित किया है. इस पोस्ट के साथ सीएम ममता ने मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है.

दुबई और स्पेन के दौरे पर हैं ममता

जानकारी के लिए बता दें कि ममता बनर्जी इन दिनों दुबई और स्पेन की 12 दिवसीय दौरे गई हुई हैं. सीएम ममता मंगलवार 12 सितंबर की शाम को दुबई पहुंचीं और स्पेन के लिए वहां से रवाना के लिए हवाई अड्डे पर थीं. मुख्यमंत्री तीन दिवसीय बिजनेस समिट के लिए मैड्रिड में हिस्सा लेंगी. इसी साल बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 21-22 नवंबर को होने जा रही है.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.