BCCI के बोझ तले दबा श्रीलंका-बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, India-Pak मैच के रिजर्व डे को लेकर जारी किया पोस्ट

0

IND vs PAK Match Reserve Day: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है. इस मैच में शुरुआत से ही बारिश का खतरा मंडरा रहा था. जिससे फैंस काफी परेशान हैं. बता दें कि इसी को ध्यान में रखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने रिजर्व डे रखने का ऐलान किया है. गौर करने वाली बात यह है कि इसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड की अहम भूमिका हो सकती है क्योंकि जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं. बाकी टीमों ने आपत्ति जताने की बजाय इसका समर्थन किया है. श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस पर बयान जारी कर ट्वीट किया है.

ACC की सहमति से लिया फैसला

श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही बोर्ड की ओर से ये बताया गया है कि रिजर्व डे का फैसला सुपर-4 में शामिल सभी चार टीमों और एशियन क्रिकेट काउंसिल की सहमति से ही लिया गया है. वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा गया की एशिया कप सुपर-4 में भारत-पाक मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है, जिसने एशिया कप खेलने की कंडीशन को संशोधित किया है. इस पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए, फैसला सभी चार हिस्सा लेने वाली टीमों और एसीसी की सहमति से लिया गया है. बता दें कि रिजर्व डे को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी लिखा गया की सुपर 11 एशिया कप सुपर-4 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे 4 टीमों के सभी सदस्य की सहमति से लिया गया है.

ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के लिए Team India में शामिल हुआ ये खूंखार गेंदबाज, बाबर की टीम के लिए पेश करेगा चुनौती!

बारिश ने खड़ी करी मुश्किलें

एशिया कप में हुए अब तक के मैचों में बारिश ने खूब परेशानी पैदा करी है. बता दें एशिया कप के ज्यादातर मैच बारिश से धुल गए है. वहीं ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला बारिश के चलते ही रद्द हो गया था. अब भारत सुपर-4 का पहला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में खेलेगी. बता दें कि इस मैच में भी बारिश का खतरा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-  G20 समिट में ‘जय श्री राम’ के जयकारे के बीच हुआ Rishi Sunak का स्वागत, PM Modi ने दी प्रतिक्रिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.