हाईवोल्टेज मुकाबले में SriLanka ने Bangladesh को 21 रनों से हराया, श्रीलंका के गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन

0

Asia Cup:- एशिया कप में SriLanka और Bangladesh के बीच सुपर-4 का बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला। श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 25 ओवर में श्रीलंका ने मात्र 117 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए। जिसके पश्चात कुशल मेंडिस और सदिरा समरविक्रमा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को 250 रनों के पार पहुंचाने में मदद की।

शतक से चूके सदिरा, मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक

कुशल मेंडिस और सदिरा समरविक्रमा ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम को संभाला। कुशल मेंडिस ने 73 गेंदों में 6 चौके व 1 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। जबकि सदिरा समरविक्रमा ने 72 गेंदों पर 8 चौके व 2 छक्कों की मदद से शानदार 93 रनों की पारी खेली। लेकिन दुर्भाग्यवश शतक लगाने से वह चूक गए। बांग्लादेश की तरफ से तस्कीन अहमद व हसन महमूद को 3-3 विकेट मिले। जबकि शोरिफुल इस्लाम 2 विकेट लेने में कामयाब हुए।

श्रीलंका की गेंदबाजी ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर

258 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बांग्लादेश की तरफ से तोहिद हरदोय को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। तोहिद हरदोय ने 97 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। श्रीलंका की तरफ से मथीसा पथिराना, महीश तीक्षणा और दसुन सनाका ने 3-3 विकेट चटकाए। जबकि दुनिथ वेलागे को 10 ओवर में 26 रन खर्च करने पर एक विकेट मिला। सदिरा समरविक्रमा को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए “मैन ऑफ द मैच” का पुरूस्कार मिला।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.