IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की कम नहीं हो रही मुसीबतें, पंत के बाद अब ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
31 मार्च 2023 से शुरू होने वाले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की मुसिबते कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम को पहले की ऋषभ पंत के बाहर होने से झटका लग चुक है. वहीं अब दूसरी ओर एक का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है.
IPL 2023: 31 मार्च 2023 से शुरू होने वाले आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की मुसिबते कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम को पहले की ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाहर होने से झटका लग चुक है. वहीं अब दूसरी ओर एक का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है.
दिल्ली कैपिटल्स की चिंता बढ़ी
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की चोट ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की चिंता बढ़ा दी है. आपको बता दें कि पिछले साल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कार एक्सीडेंट हो गया था. जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिसके चलते वे लंबे समय तक टीम और मैदान से दूर हो गए हैं. वहीं अब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) चोटिल हो गए. टीम ने बतौर विकेटकीपर के तौर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को देख रही थी. लेकिन अब टीम की चिंता बढ़ गई है.
इन-इन शहरों में होगा आईपीएल
इस बार IPL 2023 (IPL 2023) का कुल 12 शहरों में आयोजन होने जा रहा है. जिसमें अहमदाबाद (Ahmedabad), मोहाली (Mohali) , लखनऊ (Lucknow) , हैदराबाद (Hyderabad) , बेंगलुरु (Bengaluru), चेन्नई (Chennai), दिल्ली (Delhi), कोलकाता (Kolkata) , जयपुर (Jaipur) , मुंबई (Mumbai), गुवाहाटी (Guwahati) और धर्मशाला (Dharamshala) भी शामिल है. आपतो बता दें कि गुवाहटी (Guwahati) को पहली बार आईपीएल (IPL) मैच की मेजबानी का मौका मिला है.
ये है नियम
बात करें इस बार के आईपीएल (IPL) नियम की तो, इक बार IPL 2023 के नए नियम में इंपैक्ट प्लेयर रूल पेश किया गया है. जो आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहली बार इस्तेमाल किया जाएगा. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के हर मैच की हरएक पारी के लिए दो डीआरएस (Decision Review System) होंगे. कैच आउट होने पर, भले ही बल्लेबाजों ने रन के लिए क्रॉस किया हो या नहीं पर आने वाला बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा. बस वो ओवर की आखिरी गेंद ना हो. इसी के साथ बाकी के नीमय पहले की तहर ही होंगे